गुमला पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी के तीन बोलेरो वाहन और राशन का सामान बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में हुलसी निवासी पूनई उरांव (26), मासू निवासी कलेश गोप (34), जरिया सिंघवा टोली निवासी मनोज उरांव (26) और कटर माली बेड़ो निवासी मनोज महली (38) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से तीन बोलेरो वाहन बरामद किए हैं। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि मनोज उरांव और पुनई के खिलाफ इटकी, नगरी और बेड़ो में पहले से कई मामले दर्ज हैं। यह गिरोह रांची-गुमला समेत कई जिलों में सक्रिय था। पुलिस अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। 12 जुलाई को सिसई थाना क्षेत्र से राशन सामान से भरे पिकअप की चोरी की गई थी। चालक दिलीप सिंह से मारपीट कर वाहन छीन लिया गया था। चालक की शिकायत पर एसपी के निर्देश से टीम गठित की गई। छापेमारी में चारों आरोपी पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के वाहन, किराना सामान, गुड़, सोयाबीन, दाल और मोबाइल बरामद किए हैं। गुमला में पिछले 6 महीने में पिकअप, स्कॉर्पियो समेत कई वाहनों की चोरी की वारदातें हुई थीं।