किन्नौर में शनिवार को कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे कार ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि एक महिला घायल हो गई। हादसा सांगला-करछम संपर्क सड़क पर हुआ। घटना सांगला से करछम की ओर जा रही कार (नंबर HP06A 0732) के साथ हुई। पालिंगचे के पास कार बेकाबू होकर सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिर गई। दुर्घटना में ड्राइवर चरन सिंह निवासी सांगला की मौके पर ही मौत हो गई। गाड़ी में सवार महिला ज्ञान कुमारी निवासी रंगारी, सराहन, शिमला को गंभीर चोटें आईं। घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगला में भर्ती कराया गया है। मृतक चरन सिंह का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। आस-पास के लोगों से पूछताछ की जाएगी।