हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की देहरा-हरिपुर सड़क पर शनिवार को एक हादसा हुआ। खैरियां और सपड़ू के बीच सड़क पर अचानक सामने आए आवारा जानवर से बचने की कोशिश में बाइक सवार युवक ने संतुलन खो दिया। बाइक पुलिया से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार बाप-बेटे की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। बेटे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान चौरड़ी गांव के 22 वर्षीय साहिल और 65 वर्षीय प्यारे लाल के रूप में हुई हैं। साहिल निजी काम से देहरा जा रहा था। उसने अपने पिता को भी साथ ले लिया था। हादसे में प्यारे लाल की मौके पर मौत हो गई। साहिल को स्थानीय लोगों ने टांडा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। स्थानीय लोगों ने आवारा जानवरों पर नियंत्रण न होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम करने की मांग की है।