हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार में एसडीएम के कार्यालय नहीं आने से स्थानीय भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। शनिवार सुबह बंजार मिनी सचिवालय से फेसबुक लाइव के दौरान विधायक ने प्रशासन पर निशाना साधा। उन्होंने बताया कि बंजार में भूस्खलन और भारी बारिश से अधिकतर सड़कें बंद हैं। फल सीजन चरम पर है और सब्जी मंडी में भी समस्याएं हैं। ऐसे में एसडीएम शुक्रवार से कार्यालय नहीं आए हैं। विधायक ने कहा कि एसडीएम न तो छुट्टी पर हैं और न ही किसी आधिकारिक दौरे पर। उपायुक्त कुल्लू को भी उनकी अनुपस्थिति की कोई जानकारी नहीं है। डीसी से कार्रवाई की मांग शौरी ने बताया कि दो महीने के संघर्ष के बाद एसडीएम को बंजार में नियुक्त किया गया था। अब उनका अचानक गायब होना प्रशासनिक जवाबदेही पर सवाल खड़े करता है। विधायक ने राज्य सरकार और उपायुक्त कुल्लू से इस मामले में तुरंत कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि बंजार की जनता अब ऐसी गैर-जिम्मेदार कार्यप्रणाली को बर्दाश्त नहीं करेगी।