हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। शहर ने पिछले वर्ष की रैंकिंग से दोगुने से अधिक सुधार दर्ज किया है। देश में मनाली 2762वें स्थान से सुधार कर 1140वें स्थान पर पहुंच गया है। हिमाचल प्रदेश में भी मनाली ने अपनी स्थिति में सुधार किया है। पिछले वर्ष 25वें स्थान से 10 पायदान की छलांग लगाकर 15वें स्थान पर पहुंच गया है। शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान जिला कुल्लू में मनाली पहले स्थान पर है। नगर परिषद अध्यक्ष मनोज लारजे के नेतृत्व में शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया। सर्वेक्षण में सार्वजनिक शौचालय, बाजार, आवासीय क्षेत्र और जल स्रोतों की सफाई में शहर को 100 प्रतिशत अंक मिले। हालांकि डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रह में 30 प्रतिशत और कूड़ा निष्पादन में 46 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। जनता से सहयोग की अपील कार्यकारी अधिकारी करुण भरमौरिया ने इस उपलब्धि की पुष्टि की है। नगर परिषद अध्यक्ष ने शहरवासियों से कूड़े को केवल कूड़ा गाड़ी में डालने और शहर की स्वच्छता में सहयोग करने की अपील की है।