हमीरपुर जिले के सलौणी कस्बे में एक अतिक्रमणकारी दुकानदार ने नेशनल हाईवे के जूनियर इंजीनियर के साथ दुर्व्यवहार किया। जेई अतिक्रमण की शिकायत की जांच के लिए मौके पर पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जेई ने बताया कि दो दुकानों पर अतिक्रमण की शिकायत मिली थी। एक दुकान पर चल रहे अवैध निर्माण को तो रोक दिया गया। लेकिन दूसरे दुकानदार ने न केवल अतिक्रमण हटाने से मना कर दिया, बल्कि उनके साथ बदसलूकी भी की। व्यापारी ने पुलिस में दी शिकायत स्थानीय व्यापारी ने इस घटना की शिकायत भोटा पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। जेई ने कहा कि उन्होंने अपने उच्चाधिकारियों को घटना की रिपोर्ट भेज दी है। वे फिलहाल विभागीय कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। एनएच बड़सर के एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि वे इस समय बाहर हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जेई से पूरी रिपोर्ट लेकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पहुंची पुलिस भोटा पुलिस चौकी प्रभारी निर्मला देवी ने बताया कि शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर गई। लेकिन आरोपी दुकानदार वहां से फरार हो गया था। उसे फोन कर पुलिस चौकी में हाजिर होने को कहा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।