हिमाचल में 21 जुलाई से फिर भारी बारिश का अलर्ट:हल्के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान, कल 4 जिलों में होगी बरसात

हिमाचल प्रदेश में आज (शनिवार को) भी मानसून कमजोर रहेगा। शिमला समेत प्रदेश के ज्यादातर भागों में सुबह से धूप खिली हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज मौसम साफ या कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाए रह सकते हैं। वहीं अगले कल यानी रविवार को बिलासपुर, शिमला, सोलन और सिरमौर जिला में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 से 23 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट 21 जुलाई से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। इससे अगले 72 घंटे यानी 23 जुलाई तक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। 21 जुलाई को मंडी, शिमला, सोलन और जिला में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी गई है, जबकि 22 जुलाई को इन चारों जिलों के अलावा कांगड़ा में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है। हिमाचल प्रदेश में जा चुकी है 110 लोगों की जान बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में (20 जून से 18 जुलाई) में 110 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें 23 की मौत लैंडस्लाइड, बादल फटने व बाढ़ में बहने से 23 लोगों की जान गई है, जबकि 35 लोग लापता है। इनमें अकेले मंडी जिला में 27 लोग लापता है। प्रदेश में भारी बारिश से 1220 करोड़ रुपए की सरकारी व निजी संपत्ति भी नष्ट हो चुकी है। 1000 से ज्यादा घरों को बारिश व बादल फटने से नुकसान पहुंचा है। इससे सैकड़ों लोग बेघर हुए हैं। प्रदेश में ज्यादा नुकसान जून महीने की बारिश से हुआ है। जुलाई में मानसून कमजोर रहा है। एक से 18 जुलाई के बीच सामान्य से 6 प्रतिशत कम बारिश हु़ई है। मौसम विभाग के अनुसार, इस अवधि में 137.3 मिलीमीटर सामान्य बारिश होती है, लेकिन इस बार 128.5 मिलीमीटर बादल बरसे है। इस सप्ताह की बात करें तो 11 से 18 जुलाई के बीच सामान्य से 34 प्रतिशत कम बादल बरसे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *