हिमाचल की राजधानी शिमला में व्यक्ति की हत्या करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान तिलक घर्ती के रूप में हुई है। वह नेपाल के कर्णाली जिले का रहने वाला है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी ठियोग के नेतृत्व में टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच के आधार पर आरोपी की पहचान की। पुलिस टीम ने सभी सुरागों का पीछा किया ।पुलिस के अनुसार आरोपी की महज 19 साल का है। वह नेपाल के रुकुम जिले के त्रिवेणी नगर पंचायत के वार्ड नंबर 5, गांव जिबांग का निवासी है। आरोपी को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा। बता दें कि बीते 14 जुलाई को पुलिस को ठियोग के महोरी के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस को व्यक्ति की हत्या की आशंका हुई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।