हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में एक होमगार्ड जवान की जहर खाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बटूरडा़ गांव के 56 वर्षीय जय किशन के रूप में हुई है। जय किशन लंबे समय से भोटा नगर पंचायत में ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात थे। शनिवार को सुबह से वह अपनी नियमित ड्यूटी कर रहे थे। दोपहर के समय उन्होंने जहरीला पदार्थ खा लिया। इसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने बेटे को फोन पर दी। बेटे ने तुरंत भोटा पहुंचकर 108 एम्बुलेंस से उन्हें मेडिकल कॉलेज हमीरपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सहायता कक्ष भोटा की प्रभारी निर्मला ठाकुर ने घटना की पुष्टि की है। एसपी पूर्ण भगत ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने कहा कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस टीम आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।