साथी ने सिर पर पत्थर मारकर मजदूर को मार डाला:दुर्ग में शराब पीने के बाद पैसों को लेकर हुआ था विवाद, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग जिले के धमधा थाना क्षेत्र में मजदूर की हत्या के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और मृतक पुल निर्माण स्थल पर साथ काम कर रहे थे। शराब पीने के बाद पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया।जिसके बाद आरोपी ने साथी मजदूर की हत्या कर दी थी। मामला 18 जुलाई 2025 का है। धमधा थाना की पुलिस को सोनेश्वर राणा ने सूचना दी कि ग्राम जाताघर्रा और कन्हारपुरी के बीच बन रहे पुल के पास पानी से भरे गड्ढे में मध्यप्रदेश के जिला बालाघाट निवासी मजदूर मानसिंह वल्के (40 वर्ष) लहूलुहान हालत में मृत पड़ा है। पुलिस ने शुरू की हत्या की जांच सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पीएम रिपोर्ट में पता चला कि किसी भारी सामान से मानसिंह के सिर पर जानलेवा हमला करके उसकी हत्या की गई है। इसके बाद पुलिस ने हत्या के मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। शक पर साथी मजदूर से की पूछताछ पुलिस ने जब आसपास के लोगों से पूछताछ की पता चला कि मानसिंह उसके साथी कैलाश बिसेन 40 वर्ष) के साथ अंतिम बार देखा गया था। कैलाश बिसेन जिला बालाघाट के ग्राम पिपरटोला का रहने वाला है। पुलिस ने शक के आधार पर कैलाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में कैलाश ने जुर्म कबूल कर लिया। शराब और पैसों के झगड़े में की हत्या आरोपी ने बताया कि वह और मानसिंह पुल निर्माण स्थल पर साथ काम करते थे और वहीं झोपड़ी बनाकर रहते थे। 17 जुलाई की रात करीब 7 बजे दोनों ने साथ बैठकर शराब पी। इसी दौरान पैसों को लेकर बहस शुरू हो गई, जो धीरे-धीरे हाथापाई में बदल गई। गुस्से में आकर कैलाश ने पास में पड़े पत्थरों के ढेर से एक बड़ा पत्थर उठाकर मानसिंह के सिर पर पीछे से वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि मानसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी गिरफ्तार, न्यायालय में पेश दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी कैलाश बिसेन को 19 जुलाई गिरफ्तार किया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *