नदी में टापू पर फंसा शख्स…ड्रोन से रस्सी पहुंचाकर निकाला:छतरपुर में बिना अलर्ट खोले डैम के गेट; बाढ़ आने से बने ऐसे हालात

छतरपुर में एक व्यक्ति उफनती नदी के बीच टापू पर फंस गया। जिसके बाद ड्रोन की मदद से उसका रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया। ये घटना जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के हंसपुरा गांव की है। मलखान पटेल नाम का शख्स शुक्रवार को अपनी बकरियां लेकर खेत पर गया था। वह वहीं पर आराम कर रहा था। तभी उसने देखा कि उर्मिल नदी उफान पर आ गई हैं और वह चारों ओर से पानी से घिर गया है। जिसके बाद उसने मोबाइल से रात में ही पुलिस को सूचना दी। शनिवार सुबह टीम पहुंची और ड्रोन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। कुछ घंटे की मेहनत के बाद टीम ने मलखान को उसके मवेशियों के साथ बाहर निकाला। ड्रोन से फंसे शख्स तक पहुंचाई रस्सी, फिर सुरक्षित निकाला
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन की मदद से करीब 500 मीटर लंबी पतली रस्सी टापू पर फंसे व्यक्ति तक पहुंचाई। इसके बाद पतली रस्सी के सहारे मोटी रस्सी भेजी गई। मोटी रस्सी का एक सिरा पुलिस के पास और दूसरा सिरा टापू पर व्यक्ति के पास था। मोटी रस्सी के दोनों सिरों को पेड़ों से बांधा गया, इसके बाद पुलिसकर्मी टापू तक पहुंचे और उस व्यक्ति के साथ ही उसके मवेशियों को सुरक्षित बाहर निकाला। रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें देखिए – बिना सूचना दिए खोले डैम के गेट, इसलिए बनी ऐसी स्थिति
लवकुश नगर के थाना प्रभारी अजय अम्मी ने बताया कि सिंहपुर डैम में पानी अधिक भरने पर बिना अलर्ट दिए 12 गेट खोल दिए गए थे। व्यक्ति खेत पर सो रहा था और पास ही ऊंचाई पर बने मकान में उसकी 6 बकरियां बंधी थीं। दोनों ओर नदी का बहाव तेज था। नाव वालों ने रेस्क्यू से इनकार कर दिया था, वहीं एसडीईआरएफ की टीम किसी अन्य जगह फंसे लोगों को बचाने में जुटी थी। ऐसे में ग्रामीणों और ड्रोन की मदद से रेस्क्यू किया। जिले में 24 घंटे में साढ़े 3 इंच बारिश दर्ज
शनिवार सुबह जिले में मौसम साफ रहा, हल्के बादल छाए रहे। बीते 24 घंटे में जिले में औसतन 90 मिमी (3.5 इंच) बारिश दर्ज की गई। छतरपुर में 15 मिमी, लवकुशनगर में 14 मिमी, बिजावर में 13 मिमी, नौगांव में 28 मिमी, राजनगर में 8 मिमी, गौरिहार में 0 मिमी, बड़ामलहरा में 12 मिमी और बक्सवाहा में 0 मिमी बारिश दर्ज की गई। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 19 जुलाई तक जिले में अब तक 7103.8 मिमी (279.7 इंच) बारिश हो चुकी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *