गुरुग्राम से सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत की मंत्री बेटी आरती राव ने भाजपा में हलचल मचा दी है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने कहा कि हरियाणा में किसी ने नहीं सोचा था कि भाजपा की सरकार आएगी, लेकिन हमने सोचा और हवा बनाई। इससे प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है, किसी को कोई काम हो तो दफ्तर रामपुरा में चलता है। अब तो आपका एक ऑफिस चंडीगढ़ और दिल्ली में भी है। रेवाड़ी और डहीना में भी ऑफिस चल रहा है। किसी का कोई भी काम हो, हम उसके लिए तैयार बैठे हैं। आरती राव ने यह बयान 18 जुलाई को कोसली के एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए दिया। इससे पहले आरती राव के पिता केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत भी इसी तरह की दावेदारी ठोकते रहे हैं। राव इंद्रजीत ने एक रैली में सीएम नायब सैनी को दोटूक कहा था कि हमने सरकार बनाई है तो हमारे काम होने चाहिए। हालांकि सीएम ने कहा था कि सबका विकास बराबर होगा। इसके बाद राव इंद्रजीत ने चंडीगढ़ में आरती राव के घर दक्षिण हरियाणा के 12 MLA बुलाकर डिनर डिप्लोमेसी के जरिए हलचल मचाई थी। पिता-पुत्री का दावा क्यों, दक्षिण हरियाणा से ज्यादा सीटें मतलब BJP का बहुमत पक्का… राव इंद्रजीत को दोटूक जवाब दे चुके सीएम सैनी
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में सीएम के समक्ष 15 जून को मंच से यही बात केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह भी बोल चुके हैं। राव इंद्रजीत ने CM सैनी को कहा था कि मुख्यमंत्री जी, हमने आपकी सरकार बनाई है, हमारा हक बनता है, हमारा काम किया जाए। इसके जवाब में CM नायब सैनी ने संबोधन के दौरान कहा कि हम किसी जाति की नहीं, पौने 3 करोड़ लोगों की सरकार हैं। इन सभी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह रिश्ता राजनीतिक नहीं बल्कि दिल का है। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के घर डिनर पार्टी हो चुकी चर्चित
15 जून की रैली में हुई तल्खी के बाद 18 जून को हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के घर हुआ डिनर चर्चित रह चुका है। प्रदेश सरकार में मंत्री राव नरबीर को छोड़कर दक्षिणी हरियाणा के जिलों गुरुग्राम, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और चरखी दादरी से तमाम MLA डिनर पर पहुंचे थे। इसके बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू हो गईं। कुछ MLA डिनर की खबर बाहर आने के बाद सीएम हाउस सफाई देने के लिए भी पहुंचे थे। सीएम सैनी के डिनर से हुई थी चर्चा पर विराम लगाने की कोशिश
हरियाणा की राजनीति में 18 जून की रात चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के घर हुए डिनर से जो सियासी गर्मी शुरू हुई थी, उसे 13 जुलाई की रात हुए एक और डिनर पार्टी के जरिए ठंडा करने की कोशिश की गई। इस बार फिर जगह थी आरती राव का चंडीगढ़ स्थित घर, मगर माहौल मेल-मिलाप का रहा। डिनर में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पत्नी सुमन सैनी के साथ शामिल हुए। उनके साथ कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा भी अपनी पत्नी रीटा शर्मा के साथ पहुंचे थे। अरविंद शर्मा का शामिल होना खास इसलिए रहा क्योंकि 15 जून को रेवाड़ी की रैली में मंच पर वो भी मौजूद थे। दिग्विजय चौटाला दे चुके सलाह, रीजनल दलों की संभालें कमान
जननायक जनता पार्टी (JJP) के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने एक दिन पहले ही कहा था कि अब राव इंद्रजीत सिंह को दक्षिणी हरियाणा के हितों को देखना चाहिए और अपनी ताकत को पहचानना चाहिए। राव साहब को बड़ा फैसला लेना होगा और लोकल दलों का साथ देना होगा, क्योंकि रीजनल ही ओरिजिनल है। राव इंद्रजीत सिंह का सपना सीएम बनने का है, उनका यह सपना रीजनल पार्टी में आने से ही पूरा हो सकता है। इसलिए उनको अब नेशनल पार्टी छोड़कर रीजनल पार्टी का साथ देना चाहिए। आरती राव ने दिया जवाब- हमारा हाल उनके जैसा ना हो जाए
स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय चौटाला के बयान पर मैं टिप्पणी नहीं देना चाहूंगी। जो उनकी उम्र भी नहीं है, उससे डबल राव साहब का तजुरबा है। अगर हम उनसे एडवाइस लेने लगे तो हमारा हाल उनके जैसा ना हो जाए। —————– राव परिवार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…. राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी से हरियाणा में हलचल:12 MLA चंडीगढ़ बुलाए; 3 दिन पहले CM सैनी ने दोटूक जवाब दिया था गुरुग्राम से सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत की डिनर डिप्लोमेसी ने हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा रखी है। 18 जून को चंडीगढ़ में उनकी बेटी आरती राव के आवास पर हुए डिनर में दक्षिणी हरियाणा के 11 भाजपा और एक कांग्रेस विधायक शामिल हुए। डिनर के बाद राजनीतिक हलकों में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। (पूरी खबर पढ़ें) आरती राव के घर हुआ CM नायब सैनी का डिनर:हरियाणा भाजपा में डैमेज कंट्रोल के प्रयास, विज नहीं हुए शामिल, अरविंद शर्मा पत्नी के साथ पहुंचे हरियाणा की राजनीति में 18 जून की रात चंडीगढ़ में स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव के घर हुए डिनर से जो सियासी गर्मी शुरू हुई थी, उसे अब 13 जुलाई की रात हुए एक और डिनर के जरिए ठंडा करने की कोशिश की गई है। इस बार फिर वही जगह, आरती राव का चंडीगढ़ स्थित घर। मगर माहौल मेल-मिलाप का रहा। (पूरी खबर पढ़ें)