वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रसेल संन्यास लेंगे:कहा- दो T20 मैचों के बाद क्रिकेट को अलविदा कहूंगा, अगली पीढ़ी के लिए मिसाल बनना चाहता हूं

वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर आंद्रे रसेल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेंगे। उन्होंने ऐलान किया है कि वे जमैका के सबीना पार्क में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टी-20 मैचों के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 37 साल के रसेल 2019 से केवल टी-20 क्रिकेट खेल रहे हैं। रसेल ने कहा, ‘वेस्टइंडीज के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात रही है। बचपन में मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इस मुकाम तक पहुंचूंगा। क्रिकेट से प्यार ने मुझे और बेहतर बनने की प्रेरणा दी। मैं चाहता था कि मैं वेस्टइंडीज की जर्सी में अपनी छाप छोड़ूं और दूसरों के लिए प्रेरणा बनूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे अपने घर में परिवार और दोस्तों के सामने खेलना बहुत पसंद है। मैं अपने करियर का अंत शानदार प्रदर्शन के साथ करना चाहता हूं और अगली पीढ़ी के लिए एक मिसाल बनना चाहता हूं।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज 21 जुलाई से
रसेल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम में शामिल किया है। 5 टी-20 मैचों की सीरीज 21 जुलाई से शुरू हो रही है। पहला और दूसरा मैच जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। रसेल, निकोलस पूरन के बाद दो महीने में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ने वाले वेस्टइंडीज के दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं। 9 जून से निकोलस पूरन ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से 7 महीने पहले संन्यास
रसेल 2019 के बाद टीम में इकलौते ऐसे प्लेयर हैं, जो 84 से ज्यादा मैच खेल चुके हैं। वे 2026 में भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से 7 महीने पहले संन्यास लेने जा रहे हैं। रसेल ने वेस्टइंडीज को 2 टी-20 वर्ल्ड कप जिता चुके हैं। विंडीज ने 2012 में श्रीलंका को 36 और 2016 में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर टी-20 वर्ल्ड कप का टाइटल जीता था। बदलाव के दौर में वेस्टइंडीज क्रिकेट, टेस्ट सीरीज 3-0 से हारा
वेस्टइंडीज क्रिकेट बदलाव के दौर में है। टीम 2 दिन पहले 14 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट की दूसरी पारी में वेस्टइंडीज के 27 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों में सर विवियन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड और ब्रायन लारा के साथ क्रिकेट रिवाइव करने के लिए जरूरी बदलावों पर चर्चा की है। जमैका के सबिना पार्क स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम 176 रन से हार गई और 3 मैचों की सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गई थी। ———————————— वेस्टइंडीज क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… वेस्टइंडीज 27 पर सिमटा, टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर: ऑस्ट्रेलिया का 3-0 से क्लीन स्वीप वेस्टइंडीज की टीम किंग्स्टन टेस्ट की दूसरी पारी में 27 रन पर ऑलआउट हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले 1955 में न्यूजीलैंड 26 रन पर सिमट गई थी। ऐसे में यह 70 साल का सबसे छोटा स्कोर है। ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 176 रन से जीत लिया। साथ ही कंगारू टीम टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम कर ली। पढ़ें पूरी खबर

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *