‘मैं मर गई तो बाला जिम्मेदार होंगे’:चार शादियां कर चुके साउथ एक्टर पर एक्स वाइफ ने लगाए गंभीर आरोप, अस्पताल से शेयर किया वीडियो

एक्टर बाला की एक्स वाइफ एलिजाबेथ उदयन ने अस्पताल से एक वीडियो शेयर कर उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में एलिजाबेथ ऑक्सीजन ट्यूब लगाए अस्पताल के बेड पर दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ होता है, तो इसके जिम्मेदार बाला और उनका परिवार होगा। सोशल मीडिया पर शेयर किए वीडियो में एलिजाबेथ ने कहा कि उन्होंने अपनी शिकायत मुख्यमंत्री पिनराई विजयन को चिट्ठी के जरिए की थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में एलिजाबेथ ने कहा, “कहते हैं कि महिलाएं शिकायत करें तो उन्हें इंसाफ मिलता है, लेकिन मेरे केस में कुछ नहीं हुआ। मैंने मुख्यमंत्री को चिट्ठी भी भेजी, फिर भी पुलिस ने बाला के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया।” एलिजाबेथ ने आगे कहा, “उन्होंने (बाला) धमकी भरे वीडियो बनाए, झूठे आरोप लगाए। बोले मैं पैसों के लिए झूठ बोल रही हूं। शादी को भी नकार दिया, जबकि बाला ने खुद पहले स्वीकार किया था।” एलिजाबेथ ने ये भी कहा, “अगर मैं मर जाती हूं, तो इसका पूरा जिम्मेदार वही शख्स होगा। मैंने वकील के लिए पैसे खर्च किए, केस लड़ा। अब लगता है कि केस करना ही गलती थी।” वीडियो में एलिजाबेथ ये भी कहती हैं, “उसने मेरी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से क्षति की। मीडिया में बदनाम किया। सिर्फ वही नहीं, उसका पूरा परिवार इसमें शामिल है।” एलिजाबेथ- कोर्ट ने संपर्क से मना किया था, फिर भी धमकाया जा रहा है एलिजाबेथ ने यह भी कहा, “हम दोनों को कोर्ट ने आदेश दिया था कि एक-दूसरे के जीवन में दखल न दें, फिर भी वो लगातार मुझे धमका रहा है।” हालांकि, एलिजाबेथ ने अपनी अस्पताल में भर्ती होने की वजह नहीं बताई है। बाला ने 2021 में एलिजाबेथ से शादी की थी। 2024 में उन्होंने यह कहते हुए अलग हो गए कि उनकी मैरिज लीगल नहीं थी। इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे पर आरोप लगाए। बाला ने उन्हें मानसिक रूप से अस्थिर बताया, जबकि एलिजाबेथ ने धोखा और उत्पीड़न का आरोप लगाया। बाला ने चार शादियां की हैं एक्टर बाला की चार शादियां हुईं। 2008 में चंदना सदाशिवा से विवाह हुआ, जो 2009 में टूट गया। फिर 2010 में अमृता सुरेश से शादी की, लेकिन 2019 में तलाक हुआ। बाला ने एलिजाबेथ उदयन से 2021 में शादी की और 2024 में अलग हो गए। फिर उसके बाद कोकिला से चौथी शादी की।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *