हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने सेउबाग इलाके से दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पंजाब के अमृतसर जिले के रहने वाले हैं। डीएसपी एएनटीएफ हेमराज वर्मा के अनुसार, टीम ने लेफ्ट बैंक सेउबाग में नियमित गश्त के दौरान इन्हें पकड़ा है। जिसकी पहचान अमन शर्मा और कुलदीप सिंह के नाम से हुई है। अमन शर्मा (36) फतेहपुर छबला रोड, सतनाम नगर कॉलोनी का रहने वाला है। जबकि कुलदीप सिंह माला बाली में रहता है। 11 ग्राम चिट्टा बरामद दोनों आरोपियों के पास से 11 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह कार्रवाई हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत की गई है।