जालंधर| इनोसेंट हार्ट्स स्कूल की सभी पांचों ब्रांचों ग्रीन मॉडल टाउन, लोहारां, कैंट-जंडियाला रोड, नूरपुर रोड व कपूरथला रोड ने कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए पहली बार मेटावर्स लर्निंग प्रोग्राम करवाया गया। कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों ने डाइवर्सिटी ऑफ लाइफ विषय पर अनुभव प्राप्त किया, जबकि कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने द नेचर्स वंडरलैंड विषय पर अनुभव किया। छात्रों ने ऑगमेंटेड रियलिटी, वर्चुअल रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसी मेटावर्स की मूलभूत तकनीकों के बारे में जाना। गतिविधि में हिस्सा लेते विद्यार्थी।