जालंधर| अलायंस क्लब जालंधर समर्पण ने सेवा के प्रकल्पों के क्रम को आगे बढ़ाते हुए प्रधान पवन कुमार गर्ग की अगुवाई में शुक्रवार को सेवा प्रोजेक्ट किया। उन्होंने क्लब के अन्य सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद छात्र को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता भेंट की। इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर जयदेव मल्होत्रा थे। इसके लिए एम ठाकुर ने अपनी माता लाची बाबा की याद में सहयोग किया। पूर्व प्रधान दया कृष्ण छाबड़ा ने मेंबर्स का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि समाज में कुछ ऐसे बच्चे होते हैं, जिनमें पढ़ने की ललक और चाहत है, किन्तु आर्थिक अभाव की बजह से पढ़ नहीं पाते। क्लब ऐसे होनहार बच्चों को प्रोत्साहित करती है। इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल राकेश शर्मा, कोषाध्यक्ष संजय भल्ला, राकेश चावला, नरिंदर शर्मा, शिक्षक संजीव शर्मा, मीरा पुरी, प्रीती वर्मा व बच्चे उपस्थित थे। जालंधर |सिटी में खालसा स्कूल नकोदर रोड पर कचरे के डंप को बंद करने की प्लानिंग की है। शनिवार को मेयर वनीत धीर, पंजाब सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल और कमिश्नर गौतम जैन समेत अन्य अधिकारियों ने 30 रैग पिकर्स को ई-रिक्शे दिए। इसके लिए सुबह सात बजे ही डंप से लिफ्टिंग का काम किया। इस डंप के कचरे को दूसरे डंप पर विभाजित किया जाएगा।


