जालंधर | यूजीसी ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों को पत्र जारी कर ऑनलाइन बेसिक एनालिटिकल केमिस्ट्री कोर्स के लिए आवेदन मांगे है। यह कोर्स 1 से 12 सितंबर तक चलेगा। कोर्स के पहले भाग में प्रतिभागी ऑनलाइन सामग्री का स्वतंत्र अध्ययन करेंगे। दूसरे भाग में 9 से 11 सितंबर तक लाइव इंटरएक्टिव सत्र होंगे। वहीं इसके तीसरे भाग में 12 सितंबर को ऑनलाइन परीक्षा होगी। सफल प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र मिलेगा। उम्मीदवारों का चयन कर 20 जुलाई तक नामांकन पोर्टल https://training.nac wc.gov.in/Login.aspx पर भेजें।


