इंदौर में करण आनंद ने अपनी अपकमिंग मूवी पर कहा:फिल्म में रिक्शेवाले की कहानी, जिसने महिलाओं के लिए बनाई ई-टॉयलेट

एक्टर करण आनंद गुरुवार को इंदौर पहुंचे और अपनी अपकमिंग मूवी ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ पर बात की। उन्होंने बताया, ‘भारत में अभी भी कई ऐसे हिस्से हैं, जहां सफाई की सुविधाओं की कमी है। दूसरी ओर, दुनिया नई टेक्नोलॉजी और गैजेट्स के साथ आगे बढ़ रही है, जैसे कि महिलाओं के लिए सार्वजनिक शौचालय। एक आदमी इस चुनौती से निपटने के लिए मोबाइल टॉयलेट रिक्शा का आविष्कार करके समाज और खासकर महिलाओं की रोजमर्रा की चुनौतियों को कम करने का प्रयास करता है। यही फिल्म ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ की ज्वलंत थीम है।’ ‘जाइए आप कहां जाएंगे’ 20 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में करण आनंद, किशन नाम के किरदार में नजर आएंगे, जिन्हें साधु भी कहा जाता है। किशन का मकसद न केवल समाज को एक बेहतर स्थिति प्रदान करना है, बल्कि पिता का सम्मान और बेटी का प्यार भी हासिल करना है। रिलेशन और इमोशन के साथ सोशल मुद्दे को उठाया एक्टर करण ने बताया, ‘फिल्म में मैं ‘किशन रिक्शावाला’ का किरदार निभा रहा हूं। रिलेशन और इमोशन के साथ एक सोशल मुद्दे को उठाया है। महिलाओं को बाजार में टॉयलेट की समस्या ज्यादा होती है। महिलाओं की इस बड़ी समस्या को सॉल्युशन के साथ फिल्म में लाया गया है। फिल्म में किशन ई-रिक्शा में टॉयलेट बनाता है। कहता है- अब महिलाएं परेशान नहीं होंगी। बस कॉल करो और उनके पास ई-टॉयलेट आ जाएगी। 2 रु. दो, क्लीन और हाईजीन टॉयलेट का इस्तेमाल करो। फिल्म में संजय मिश्रा, अद्रिजा, मोनल गज्जर भी
फिल्म में संजय मिश्रा पिता की भूमिका में, अद्रिजा बेटी की भूमिका में और मोनल गज्जर पत्नी की भूमिका में हैं। साथ ही इश्तियाक खान, नीरज सूद, सुब्रत दत्ता और ऋषिता भट्ट भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फन एंटरटेनमेंट द्वारा पुराजीत प्रोडक्शंस के सपोर्ट से बनी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हनवंत खत्री हैं। इसे पुरजित प्रोडक्शन ने को-प्रोड्यूस किया है। निखिल राज सिंह द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म प्रसार भारती के नए ओटीटी ‘स्पेस वेव्स’ पर उपलब्ध है। 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में आएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *