श्योपुर: नहर में नहाने पहुंची महिला डूबी:देहात थाना क्षेत्र के कलारना गांव का मामला: तैरना जानते हुए भी खुद को नहीं बचा सकी

श्योपुर में गुरुवार को रोजाना की तरह चंबल नहर पर नहाने के लिए पहुंची एक महिला अच्छी तैराक होते हुए भी नहर के पानी में डूब गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल नहर में छलांग लगाकर उसकी तलाश की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। एसडीआरएफ की टीम लगातार नहर के पानी में मोटर बोट की मदद से तलाश कर रही है। मामला देहात थाना इलाके के कलारना गांव के पास चंबल नहर का है। यहां 20 वर्षीय सोना पुत्री जगदीश गुर्जर निवासी कलारना रोजाना की तरह घर गृहस्थी और खेती-बाड़ी के काम से फ्री होकर दूसरी महिलाओं के साथ नहर पर नहाने के लिए गई थी। सोना गुर्जर अच्छी तैराक थी जो चंबल नहर को तैरकर कई बार पार कर चुकी थी। गुरुवार को वह एक बार नहर में नहा कर बाहर निकल आई। साबुन लगाने के बाद जब उसने दूसरी बार नहर में छलांग लगाई तो उसके बाद वह डूब गई और नहर से बाहर नहीं निकली। मौके पर चीख पुकार मच गई, जिसे सुनकर पास की दुकानों पर मौजूद लोगों ने नहर में छलांग लगा दी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। एसडीआरएफ की टीम भी लगातार चंबल नहर में सर्चिंग कर रही है। सोना के पिता जगदीश गुर्जर खेती-बाड़ी का काम करते हैं। उनके एक बेटा और चार बेटी थी। अपने इकलौते बेटे को वह पिछले साल गंवा चुके हैं। अब बड़ी बेटी सोना की डूबने से पूरा परिवार सदमे में है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *