चाइनीज टेक कंपनी आईक्यूओ कल यानी गुरुवार, 24 जुलाई को नया स्मार्टफोन iQOO Z10R स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने अपने वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल X पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है। लॉन्च डेट के साथ-साथ कंपनी ने फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी शेयर किए हैं। आईक्यूओ ने कंफर्म किया है कि Z10R स्मार्टफोन में 32MP 4K सेल्फी कैमरा, क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले और 5700mAh बैटरी मिलेगी। कंपनी का दावा है कि क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले सेगमेंट में यह भारत का सबसे पतला स्मार्टफोन है। भारत में इसकी कीमत ₹18,990 से ₹20,000 रुपए हो सकती है। यहां डिटेल में स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…