शहर के विभिन्न इलाकों में लोग गलियों में ही अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं। इससे आए दिन लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोकर, हरमू, पंडरा, चुटिया, हिंदपीढ़ी, बरियातू, अरगोड़ा, लालपुर, अपर बाजार, कांटाटोली, मधुकम और पिस्का मोड़ जैसे इलाके के अलग-अलग मोहल्ले में वहीं के रहने वाले लोग गाड़ी पार्क कर परेशानी का सबब पैदा कर रहे हैं। ऐसे मोहल्लों को चिह्नित कर नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम ने कार्रवाई की है। दैनिक भास्कर में छपी खबर पर संज्ञान लेते हुए टीम डोरंडा के 56 सेट के नजदीक भारती कंपाउंड पहुंची। यहां टीम ने कई गाड़ियां खड़ी देखी। जिसके बाद उनके मालिकों को बुला कर गली खाली कराया। टीम की ओर से बताया गया कि इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। अभी शुरुआत की गई है। गाड़ी भी लगाते हैं और धौंस भी दिखाते हैं छप्पन सेठ के पास भारती कंपाउंड के कई रहवासियों ने बताया कि कंपाउंड में कई लोग ऐसे हैं जो अपनी गाड़ियां लगा कर न केवल रास्ता बाधित करते हैं बल्कि हटाने की बात कहने पर धौंस भी दिखाते हैं। दरअसल भारती कंपाउंड में आने-जाने वाले रास्ते की चौड़ाई लगभग 16 फीट है। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि पुलिस विभाग में काम करने वाले कई लोग यहां रहते हैं। वे लोग पुलिस का धौंस दिखाकर सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर देते हैं। डर से कोई कुछ बोल भी नहीं पाता। यहां के लोग परेशान रहते हैं। चिह्नित किए गए हैं मोहल्ले, होगी कार्रवाई नगर निगम की ओर से बताया गया है कि अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायत मिलती रहती है। शहर के विभिन्न इलाके से मिली शिकायत के बाद उन इलाकों को चिह्नित कर लिस्ट तैयार किया गया है। ऐसे इलाकों में टीम लगातार कार्रवाई करेगी। पहले समझाया जाएगा, अगर लोग नहीं समझेंगे तो इंस्टेंट चालान काटा जाएगा। उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। अभी डोरंडा इलाके में कार्रवाई की शुरुआत की गई है। जल्द ही दूसरे मोहल्लों में भी टीम पहुंचेगी।