धमतरी जिले के गंगरेल बांध में बुधवार को एक नीलगाय का शव तैरता मिला। लोगों की सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, बोटिंग पॉइंट पर मौजूद लोगों ने पानी में तैरते शव को देखा। इसके बाद उन्होंने फौरन इसकी जानकारी वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची टीम ने बोट की मदद से शव को बाहर निकाला। जिसकी उम्र 5 साल बताई जा रही है। वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप सोम ने बताया कि बोट के माध्यम से नील गाय के शव को बाहर निकल गया। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शव किस तरफ से आया है। नील गाय एक दिन पहले से ही डूबा होगा। वन विभाग शव परीक्षण के बाद दाह संस्कार करेगा।