लुधियाना में ऑनलाइन रजिस्ट्री की साइट डाउन:सिर्फ 2-3 रजिस्ट्रियां हुई, लोग सुबह से लाइन में खड़े रहे; तहसीलदार बोले- DC से करेंगे शिकायत

लुधियाना में आज ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली की साइट डाउन हो गई। पंजाब सरकार द्वारा माल विभाग में पारदर्शिता लाने के लिए शुरू की गई नई ऑनलाइन रजिस्ट्री प्रणाली की गई हैं। नई व्यवस्था के तहत प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री से 48 घंटे पहले उसे सरकारी वेबसाइट पर अपलोड करना जरूरी है। बुधवार को जगराओं तहसील कार्यालय में सरकारी वेबसाइट सुबह से ही काम नहीं कर रही थी। इस कारण तीन दर्जन से अधिक लोग जो लाखों रुपए लेकर रजिस्ट्री करवाने आए थे, उन्हें निराश होकर लौटना पड़ा। पूरे दिन में केवल दो-तीन रजिस्ट्रियां ही हो पाईं। वेबसाइट में तकनीकी समस्या- तहसीलदार
रविंदर कुमार और बलविंदर कुमार ने बताया कि वे अपने पुश्तैनी मकान की रजिस्ट्री के लिए 22 जून को पैसे जमा करवा चुके हैं। एक महीने बाद भी उनकी रजिस्ट्री की मंजूरी नहीं मिली है। उनका आरोप है कि तहसीलदार जानबूझकर परेशान कर रहे हैं। प्यारा सिंह और हरप्रीत कौर ने भी कई दिन पहले अपनी रजिस्ट्री वेबसाइट पर अपलोड की थी। लेकिन उनका काम भी अटका हुआ है। तहसीलदार वरिंदर भाटिया ने स्वीकार किया कि वेबसाइट में तकनीकी समस्या है। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को लुधियाना में डीसी हिमांशु जैन के साथ होने वाली बैठक में उठाएंगे। उन्होंने लोगों को एसडीएम या डीसी से संपर्क करने की सलाह दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *