कोरबा जिले में अधिग्रहित जमीन के मालिकों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। SECL कुसमुंडा की ओर से पाली, पड़निया और आसपास के गांवों की जमीन अधिग्रहित करने के बाद नौकरी और मुआवजा न मिलने से नाराज ग्रामीण सुभाष चौक पहुंचे थे। वहीं पुलिस पर महिलाओं से अभद्रता करने के आरोप लगे हैं। जिस पर नगर एसपी ने जांच की बात कही है। जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों ने प्रबंधन का पुतला भी दहन किया। इस दौरान पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां गेट पर जमकर हंगामा हुआ। पुलिस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप प्रभावित महिला अंबिका पटेल ने बताया कि लंबे समय से वे प्रबंधन के समक्ष अपनी मांगें रख रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार किया। पहले भी किया था प्रदर्शन महिलाओं ने बताया कि कुछ दिन पहले उन्होंने प्रबंधन कार्यालय में अर्धनग्न प्रदर्शन भी किया था। मांगें पूरी न होने पर आज पुतला दहन के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मामले में सीएसपी भूषण एक्का ने कहा कि ग्रामीणों के मुआवजे की मांग को लेकर हुए आंदोलन में अभद्र व्यवहार और झड़प की शिकायतों की जांच की जाएगी।