रायपुर में केमिकल फैक्ट्री के अकाउटेंट ने 1.20 करोड़ का फ्रॉड किया है। आरोपी फैक्ट्री के पैसे का गबन करीब एक साल से कर रहा था। आरोपी फैक्ट्री के पैसे को अपने कई अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया। जब फैक्ट्री के मालिक को इस गड़बड़ी का पता चला तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अनुराग अग्रवाल ने थाना विधानसभा में रिपोर्ट बताया कि विधानसभा रायपुर रोड, कचना में उनकी कंपनी “केमप्लास्ट प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड” का ऑफिस है। कार्यालय में सागर तिवारी अकाउटेंट के पद पर कार्यरत था और उसे ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पैसों के लेनदेन की जिम्मेदारी दी गई थी। इसी का फायदा उठाते हुए सागर ने 1 जुलाई 2024 से अब तक कंपनी के बैंक खाते से अवैध रूप से करीब 1.20 करोड़ रुपए अलग-अलग निजी खातों में ट्रांसफर कर गबन किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर धोखाधड़ी के आरोप में जेल भेज दिया है।