फरीदकोट में व्यक्ति ने फांसी लगाई:किराए के मकान में रहता, बंगाली में मिला सुसाइड नोट; सोने के गहने बनाता था

पंजाब में फरीदकोट में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। घटना कोटकपूरा शहर की है। मामले में सूचना मिलने के बाद थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी मेहराज उद्दीन (48) के रूप में हुई जानकारी के अनुसार, मेहराज उद्दीन अपने परिवार के साथ कोटकपूरा के मेन बाजार में किराए के मकान में रहता था और इसी मकान में सोने-चांदी के आभूषण बनाने का काम करता था। वह कुछ दिन पहले अपनी पत्नी और बच्चों को पश्चिम बंगाल में छोड़कर आया था और वीरवार सुबह उनका शव घर की छत से ग्रिल के साथ लटका हुआ मिला। सूचना मिलने के बाद थाना सिटी थाना के एसएचओ चमकौर सिंह समेत पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। परिजनों को सूचित कर दिया। परिवार के आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। बंगाली में लिखा सुसाइड नोट बरामद
पुलिस को मृतक की जेब से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जो बंगाली भाषा में लिखा है, जिसके आधार पर पुलिस आगे की जांच करेगी। इस अवसर पर ज्वैलर्स यूनियन के अध्यक्ष जसविंदर सिंह जोड़ा ने कहा कि यह व्यक्ति पिछले ढाई साल से कोटकपूरा में किराये के मकान में रह रहा था। क्षेत्र में ज्वेलर्स की दुकानों के आभूषण तैयार करने का कार्य करता था। कुछ दिन पहले ही वह अपनी पत्नी और बच्चों को पश्चिम बंगाल छोड़कर आया था और संभावना है कि उसने बुधवार रात को सुसाइड किया हो, जिसकी जानकारी वीरवार सुबह मिली है। सिटी कोटकपूरा के एसएचओ चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उसके शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। उन्होंने कहा कि परिवार के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *