राजनांदगांव| जिले में संचालित छात्रावास एवं आश्रम के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जहां पर चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र स्थापित नहीं है अथवा शासकीय चिकित्सक पदस्थ नहीं है, वहां निजी प्रैक्टिशनर चिकित्सक से अनुबंध के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। निजी प्रैक्टिशनर चिकित्सक से एक या एक से अधिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं का मानदेय के आधार पर स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। इच्छुक निजी प्रैक्टिशनर चिकित्सक 31 जुलाई तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगांव में आवश्यक जानकारी एवं आवश्यक अभिलेख सहित सादे कागज पर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।