गुमला जिले के भरनो पुलिस ने थाना क्षेत्र के खरवा गढ़ा नहर के नीचे से गांजा बेचने वाले सोनू अंसारी उर्फ गुरु को 450 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। शुक्रवार को गुमला एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने भरनो थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर इस मामले की जानकारी दी। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गुमला जेल भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि भरनो थाना क्षेत्र में असामाजिक तत्व अवैध मादक पदार्थों की बिक्री कर रहे हैं। एसपी गुमला के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। बिंदिया देवी के मकान में किराए पर रहकर गांजा बेचता था टीम ने खरवा गढ़ा नहर के नीचे छापामारी की। वहां एक व्यक्ति गांजा बेचते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान 28 वर्षीय सोनू अंसारी उर्फ गुरु के रूप में हुई है। वह खरवा गढ़ा निवासी बिंदिया देवी के मकान में किराए पर रहकर गांजा बेचता था। पुलिस ने आरोपी के पास से 450 ग्राम गांजा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू मशीन, पैकेट करने वाला 20 पीस प्लास्टिक और गांजा बिक्री से प्राप्त 1,140 रुपए नगद बरामद किए हैं। इस मामले में भरनो थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में गुमला भेज दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि मादक पदार्थों की बिक्री करने वाले अन्य असामाजिक तत्वों के विरुद्ध पुलिस अभियान जारी रहेगा।


