बोकारो के चास थाना क्षेत्र में 18 जुलाई को शाम 6:15 बजे एक बड़ी ठगी और लूट की वारदात सामने आई है। पीड़ित अभय आनंद ने पुलिस को बताया कि उन्हें दोगुना रकम देने का झांसा देकर पहले 65 लाख रुपए फर्जी कंपनियों के खातों में RTGS के माध्यम से ट्रांसफर करवाए गए। इसके बाद एक नकली लूट की साजिश रचकर उनसे पैसे लूट लिए गए। इस मामले में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। तकनीकी और मानवीय सूचनाओं के आधार पर बोकारो, धनबाद, देवघर और जामताड़ा जिलों में छापेमारी की गई। 24 जुलाई को जामताड़ा जिले के मिहिजाम में छापेमारी के दौरान 34 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। गिरोह का मास्टरमाइंड सुदर्शन फरार पुलिस ने इस मामले में दो अभियुक्तों नरेश मंडल (48) और अमित साव (37) को गिरफ्तार किया है। हालांकि, इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुदर्शन उर्फ बंटी सिंह उर्फ पाठक अभी भी फरार है। जांच में पता चला है कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड सुदर्शन लोगों को दोगुना पैसा देने का झांसा देकर फोन करता था। नरेश मंडल और अमित साव ने Shaw Contractors OPC Pvt. Ltd और Amit Enterprise, Asansol नाम की फर्जी कंपनियों के नाम पर बैंक खाते खुलवाए थे। 18 जुलाई को रांची के जमीन दलाल अभय आनंद और उनके साथियों को 1.30 करोड़ रुपए देने का वादा करके 65 लाख रुपए RTGS के माध्यम से ट्रांसफर करवाए गए। पैसे ट्रांसफर होने के बाद आरोपियों ने नकदी की जगह फल की पेटी में भरे बैग दिखाकर उन्हें भरोसा दिलाया। इसके बाद रास्ते में नकली लूट की योजना के तहत कार से वादी और उनके साथी को उतार दिया गया। इसके बाद धनबाद की ओर फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच जारी रखे हुए है और फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।


