फाजिल्का में पुलिस ने युवक से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 4 लाख की ठगी करने का मामला सामने आया है। सिटी थाना पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। तिरोबड़ी गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत दी है। सिटी थाना के एसएचओ लेखराज ने बताया कि तिरोबड़ी गांव के रहने वाले हरजिंदर सिंह की शिकायत पर कार्रवाई की। शिकायत सीनियर अधिकारियों को दी गई थी। कांशी राम कॉलोनी निवासी व्यक्ति पर चार लाख रुपए सरकारी नौकरी देने के नाम पर वसूल कर ठगी के आरोप लगाए गए थे। सीनियर अधिकारियों ने पड़ताल कर मामले में कांशी राम कॉलोनी निवासी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि कहां नौकरी लगवाई जानी थी और ठगी क्यों की गई। ये आरोपी की गिरफ्तारी के बाद जांच में पता लग पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। आरोपी व्यक्ति को 14 दिन का नोटिस जारी किया गया है। मामले में कार्रवाई जारी है।


