शहर में तीज का त्योहार उत्साह से मनाया गया। स्कूलों में झूले डाले गए और छात्राओं ने गिद्दा पेश किया। सन वैली पब्लिक हाई स्कूल गोपाल नगर मजीठा रोड में बच्चों को तीज मनाए जाने की प्रथा बारे बताय गया। पंजाबी वेभभूषा में सज धजकर आई छात्राओं ने झूला झूलने के साथ ‘गिद्दा’ डालकर सबका मन मोह लिया।


