चिंतपूर्णी धर्मशाला मैनेजिंग एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम द्वारा इस साल भी सावन महीने में लंगर भंडारा शुरू कर दिया गया। इस समय चेयरमैन अशोक बजाज, प्रधान चन्दन भारद्वाज ने कहा यह लंगर 26 जुलाई से 1 अगस्त तक चलेगा। आज लंगर की शुरुआत मौके कंजक पूजन किया गया। इस मौके सत्तपाल अरोड़ा, संजीव बधवार अशोक बजाज, चंदन भारद्वाज, कंतवीर सूद, डॉ. देशराज बधवार मौजूद थे।


