रायगढ़ के वाटरफाॅल में भी हादसे का इंतजार:30 फीट उपर पहाड़ों पर चढ़ रहे युवक, लोगों की लग रही भीड़, सुरक्षा के इंतजाम नहीं

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला में परसदा रोड पर वाटरफाॅल है। जिसमें बारिश के समय लोगों की काफी भीड़ होती है, लेकिन यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। ऐसे में बलौदा बाजार जिला की तरह रायगढ़ में भी कोई घटना घटित न हो जाए। शहर से तकरीबन 12 किमी की दूरी पर परसदा गांव हैं और ठीक उसके सामने पहाड़ों पर वाटरफाॅल है। जिसकी खूबसुरती बारिश के दिनों में बढ़ जाती है। बारिश का पानी तेज बहाव के साथ इस वाटरफाॅल में 30-40 फीट उपर से गिरता है। इसे देखकर शहर समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से लोग यहां नहाने व फोटो खींचाने पहुंचते हैं। रविवार को परसदा वाटरफाॅल में काफी लोगों की भीड़ थी। ऐसे में यहां का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कई युवक पहाड़ों पर चढ़े हुए और ओर चढ़ते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ युवक पास के पेड़ पर उपर चढ़कर कूदने की तैयारी मंे हैं। वहीं नीचे कई लोग पानी में नहा रहे हैं। ऐसे में अगर पहाड़ों से पैर फिसलता है या उंचाई से कूदते हैं, तो किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता है। . नहीं है कोई इंतजाम
गोविंद डे का कहना है कि परसदा वाटरफाॅल में बारिश के शुरू होते ही इस तरह की स्थिति निर्मित हो जाती है। महिलाएं और बच्चे भी यहां पहुंचते हैं। कई लोग झरना के पास से उपर चढ़ते हैं और इससे कभी भी कोई घटना घटित हो सकती है। यही नहीं शराबियों का भी जमावड़ा यहां लगा होता है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
गिरे तो बचना मुश्किल है
शहर में रहने वाले शहबाज हुसैन ने बताया कि वाटरफाॅल में बहुत लोग नहाने, सेल्फी लेने के लिए पहुंचते हैं। उपर से कूदते भी हैं, जो कि बहुत खतरनाक है। अगर कोई यहां से गिरे तो बचना मुश्किल है। सुरक्षा को लेकर प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। ताकि कोई घटना घटित न हो।
यहां हो चुकी घटना
26 जुलाई को बलौदा बाजार जिला के सिरपुर के छेरकापुर गांव में से धसगुड़ वाटरफाॅल में एक युवक 40 फीट की उंचाई से छलांग लगाने वाला था कि उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गया। इससे उसके हाथ, पैर में काफी चोट पहुंची और इसका वीडियो भी सामने आया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *