राजनांदगांव। मां पाताल भैरवी मंदिर बर्फानी आश्रम में 28 जुलाई सावन के तीसरे सोमवार को रात 8 बजे से दस महाविद्या द्वादश ज्योर्तिलिंगो का महा रुद्राभिषेक किया जाएगा। संस्था के सचिव गणेश प्रसाद शर्मा गन्नू ने बताया कि मंदिर समिति ने इसकी तैयारी की है। भक्तों के लिए पूजा-अर्चना और महा रुद्राभिषेक करने विशेष इंतजाम किया है। भक्त अभिषेक पूजन में शामिल होंगे।