कोडरमा में आगजनी, मकान और दुकान में लगी आग:2 लाख का सामान जला, घटना के वक्त सो रहा था पूरा परिवार

कोडरमा जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के डंडाडीह पावर हाउस में रविवार देर रात एक दुर्घटना हुई। अर्जुन राणा के घर और साइकिल पंचर दुकान में आग लग गई। इस आगजनी में एक मोटरसाइकिल समेत लगभग 2 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। घटना रविवार रात करीब ढाई बजे की है। अर्जुन राणा का परिवार उस समय बगल के दूसरे मकान में सो रहा था। जयनगर मुख्य मार्ग से गुजर रहे एक राहगीर ने आग देखी और अर्जुन को जगाया। अर्जुन के शोर मचाने पर उनका बेटा और बहू अपने कमरे से बाहर आए। परिवार ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। परिवार ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी और खुद भी आग बुझाने की कोशिश की। लगभग आधे घंटे बाद अग्निशमन वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाया गया। इस आग में एक मोटरसाइकिल, मरम्मत के लिए लाई गई चार साइकिलें, दुकान में रखे नए टायर और अन्य सामान जल गए। एक मवेशी भी आग से घायल हो गया। हालांकि, घर के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए। अर्जुन के बेटे ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है। स्थानीय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *