जनदर्शन में ग्रामीणों ने बिजली, पानी स्थानांतरण, भर्ती और अन्य मांगें रखी

भास्कर न्यूज | नारायणपुर कलेक्टोरेट में साप्ताहिक जनदर्शन में कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले के अलग-अलग गांवों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार कर त्वरित समाधान का भरोसा दिलाया और संबंधित विभागों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। जनदर्शन में मंजुलता मेढ़िया, दीनदयाल कॉलोनी ने मानसिक प्रताड़ना की शिकायत की। अमरबती यादव, प्राथमिक शाला नयापारा ने दिव्यांगता के कारण स्थानांतरण यथावत रखने की मांग की। जिले के सभी स्वास्थ्य मितानों ने पद को फिर से टीपीए या कलेक्टर दर में रखने की मांग रखी। अजय, ग्राम चांदागांव ने जमीन विवाद और अवैध कब्जे की शिकायत की। ग्राम भरंडा स्कूलपारा के ग्रामीणों ने बिजली और पानी की समस्या बताई। भूपेश देवांगन ने एनएच 130 डी में पुलिया निर्माण की मांग की। जिले के लोगों ने संविदा नर्सिंग स्टाफ की भर्ती की मांग रखी। कौशिल्या, ज्ञान ज्योति प्राथमिक शाला चेचनपारा बिंजली ने जिला मुख्यालय के पास पोस्टिंग की मांग की। मोहम्मद फिरोज, बंगलापारा ने शिक्षक नियुक्ति की बात रखी। मनीराम, सरपंच ग्राम पंचायत सुलेंगा धौड़ाई ने निर्माण कार्यों और मिनी स्टेडियम की स्वीकृति मांगी। शारदा सलाम, नयापारा ने भृत्य पद पर नियमित करने की मांग की। रमशे और उपसरपंच ग्राम पंचायत खड़कागांव बी ने समस्या के समाधान की गुहार लगाई। जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारियों ने सेवा अभिलेख अद्यतन न होने की शिकायत की। रेखा जयसवाल, प्राथमिक शाला माहका ने स्थानांतरण स्थगित करने या संकुल के अन्य स्कूल में पदस्थ करने की मांग की। सोनाधर कोर्राम, सरपंच ग्राम पंचायत कन्हारगांव ने सीसी सड़क की मांग की। ग्राम गोर्रा के किसानों ने पुराने चेक डेम में गेट लगाने और आंगनबाड़ी भवन निर्माण की मांग की। शंकर दास बघेल, ग्राम मड़मनार ने डीआरजी पुलिसकर्मी लक्ष्मीदास बघेल और उसके भाई गन्नूदास बघेल पर ट्रैक्टर चलवाकर धान की फसल नष्ट करने का आरोप लगाया। सरपंच, ग्राम पंचायत कुढ़ारगांव ने प्राथमिक शाला में शिक्षक की मांग की। निशा उइके, प्राथमिक शाला पालकी ने सिकलिन हृदय ऑपरेशन के कारण स्थानांतरण यथावत रखने की मांग की। प्राथमिक शाला के लिए नया भवन स्वीकृत करने की मांग: सरपंच, ग्राम पंचायत ताड़ोपाल ने प्राथमिक शाला के लिए नया भवन स्वीकृत करने की मांग की। सचिव, ग्राम पंचायत बावड़ी ने स्थानांतरण रोकने की मांग की। लच्छिन्दर पात्र और अन्य नक्सल पीड़ितों ने शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने की मांग की। पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत धनोरा ने निर्माण कार्यों की राशि दिलाने की मांग की। दीनदयाल कॉलोनी के लोगों ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा भूखंड बिक्री पर रोक लगाने की मांग की। समरबती वड्डे, ग्राम मरदेल ने रोजगार की मांग की। ग्राम पंचायत कोडोली, ग्राम परलबेड़ा के लोगों ने बीएसएनएल नेटवर्क और गली रोड निर्माण की मांग की। क्रिसमी पटेल, ग्राम कोडोली कंदाडी ने माड़िया समाज द्वारा गांव से बाहर निकालने की धमकी की शिकायत की। ग्राम पंचायत धौड़ाई के सरपंच और अन्य ने स्कूल भवन की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की। किशोर पोयाम, ग्राम आदेर ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता की मांग की। सुखलाल करंगा, ग्राम नेलवाड़ ने दूरसंचार टावर सुधारने की मांग की। ग्राम छोटेसुहनार के लोगों ने सीमांकन की मांग रखी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *