बंडामुंडा से निकली कांवर यात्रा, झांकी भी निकाली, डीजे की धुन पर थिरके लोग

भास्कर न्यूज | बंडामुंडा श्रावण माह के तीसरे सोमवार को रेलनगरी बंडामुंडा से भव्य कांवर यात्रा निकाली गई। सी-सेक्टर स्थित बंडामुंडा ब्रदर क्लब की ओर से निकली यात्रा में सुंदर झांकियां शामिल रहीं। यात्रा बंडामुंडा के मुख्य मार्गों से होते हुए राउरकेला से घोघड़ धाम तक पहुंची। राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने नारियल फोड़कर पूजा की और यात्रा की शुरुआत की। इस मौके पर संटू सिंह, देव कुमार दे, अविनाश यादव, चंदन तराई, डी. अभिक कुमार, नीतीश मुखी, भाजपा नेता सूर्य मोहंती और आई राजा रमेश मौजूद रहे। श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आए। डीजे पर बजते भक्ति गीतों पर भक्तों ने जमकर नृत्य किया। सुकांत दास, अनीश वर्मा, संस्कार सिंह, राजा पटनायक, प्रियांशु सिंह, आशीष सिंह, सार्थक मोहंती, अभिषेक शर्मा, निखिल शर्मा, शुभम सिंह और रोशन भी शामिल रहे। डी-केबिन स्थित न्यू गणपति क्लब के सदस्यों ने भी आकर्षक झांकी के साथ कांवर यात्रा निकाली। यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए घोघड़ धाम पहुंची। वहां भगवान शिव की पूजा-अर्चना की गई। डीजे पर गूंजते भक्ति गीतों के बीच युवा से लेकर वृद्ध तक भक्तिभाव में झूमते दिखे। महिलाओं और बच्चों ने भी पूरे उत्साह से यात्रा को देखा। यात्रा के दौरान शिवभक्तों का उत्साह देखने लायक था। क्लब के अनिकेत गोयल, सचिन सारंगी, विजय पंडा, कैलाश साहू, दीपक भारद्वाज, आशीष बजाज, बीरेंद्र रजक, गौतम गोयल और मीहुल ठाकुर मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *