भास्कर न्यूज | गुमला पालकोट रोड स्थित संध्या रानी ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में एक सप्ताह से चल रहे टैलेंट वीक का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता में नर्सरी से कक्षा 10 तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने अंग्रेजी-हिंदी राइम्स, भाषण, कहानी, नृत्य और क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सभी प्रतियोगिताओं में बच्चों का उत्साह देखने लायक था। बेबी नर्सरी राइम्स में तन्वी गुप्ता प्रथम, अनन्या रानी और आरोही कुमारी द्वितीय, सृष्टि सिंह और रियांश कुमार तृतीय रहे। नर्सरी में नैंसी उरांव, वंशिका सिंह और अनन्या कुमारी कुशवाहा ने प्रथम स्थान पाया। द्वितीय स्थान पर कृतिका उरांव और तृतीय पर अनन्या उरांव रहीं।