छात्रों के यूनिफॉर्म में नहीं रहने पर जताई नाराजगी, ड्रेस कोड में रहने का िदया निर्देश

भास्कर न्यूज|रंंका एसडीओ रुद्र प्रताप ने सोमवार को स्तरोन्नत उच्च विद्यालय, चिनिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय की व्यवस्था पर असंतोष जताया। विशेष रूप से छात्रों के यूनिफॉर्म में नहीं होने पर वे नाराज दिखे। उन्होंने इस पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मंजूर आलम को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए। एसडीओ ने विद्यालय में उपस्थित सभी शिक्षकों को बुलाकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे विद्यालय में निर्धारित ड्रेस कोड में ही उपस्थित हों। उन्होंने कहा कि शिक्षक यदि अनुशासन में नहीं रहेंगे तो छात्रों में भी अनुशासन की भावना नहीं आएगी। उन्होंने विद्यालय प्रशासन से बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं और उनका सर्वांगीण विकास ही हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने प्रधानाध्यापक को चेतावनी देते हुए कहा कि यह पहली बार है जब उन्हें विद्यालय की गतिविधियों को सुधारने का निर्देश दिया जा रहा है, अगली बार भी यदि ऐसी ही स्थिति पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। गढ़वा| गढ़वा जिला रेड क्रॉस के कार्यसमिति की बैठक स्थानीय सदर अस्पताल के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रेड क्रॉस के चेयरमैन डॉक्टर एमपी गुप्ता ने व संचालन रेड क्रॉस के सचिव डॉक्टर जेपी सिंह ने की। बैठक में गत बैठक की पुष्टि के बाद सचिव ने बताया कि झारखंड स्टेट रेड क्रॉस की बैठक राज्यपाल के यहां 30 जुलाई को होने वाला है। उसमें गढ़वा से दो प्रतिनिधि भेजने का निर्णय लिया गया। पुराना समाहरणालय स्थित रेडक्रॉस कार्यालय का विधिवत शुरुआत जल्द से जल्द करने पर सहमति बनी। अगले 3 महीने के दौरान किए जाने वाले मुख्य कार्य पर विचार-विमर्श किया। निर्णय लिया गया कि अगस्त महीने में मलेरिया, डेंगू आदि मच्छर जनित रोगों से जागरूकता के लिए हैंडबिल बांटा जाए व जागरूकता कार्यक्रम किया जाए। सितंबर में मझिआंव में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने पर विचार किया। इसके लिए रेड क्रॉस के पदाधिकारी मझिआंव जाकर इसकी तैयारी संबंधी बातचीत करके स्वास्थ्य शिविर का तारीख तय करेंगे। अक्टूबर में रेड क्रॉस के द्वारा छठ मेले में कैंप लगाकर फर्स्टएड सेवा के साथ बीपी व शुगर जांच की व्यवस्था की जाएगी। गढ़वा रेडक्रास में उपलब्ध एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस के रख रखाव व संचालन की समीक्षा की गई। वहीं निर्णय लिया गया कि सभी सरकारी एवं निजी अस्पताल में स्टिकर व विजिटिंग कार्ड के माध्यम से वेंटिलेटर युक्त एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाई जाए। ताकि गंभीर से मरीज को गढ़वा से बाहर विशेष इलाज के लिए भेजा जा सके। बैठक में आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष रामनारायण प्रसाद द्वारा रखा गया। जिसकी पुष्टि सर्वसम्मति से की गई। चेयरमैन डॉ. एमपी गुप्ता ने गढ़वा डीसी के निर्देशन में गत दिनों रेडक्रास के द्वारा रंका अनुमंडल, बंशीधर नगर अनुमंडल व गढ़वा मुख्यालय के टाउन हॉल में में विशाल रक्तदान शिविर लगाने पर व रेडक्रास द्वारा गढ़वा ब्लडबैंक में रक्तदान शिविर लगाने वाली संस्थाओं का आभार जताया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *