धनबाद में मंगलवार को तालाब से 10 साल के एक बच्चे का शव बरामद किया गया। घटना बाघमारा स्थित ईस्ट बसुरिया ओपी क्षेत्र के निचितपुर टाउनशिप की है। बच्चा कल शाम से अपने घर से लापता था। चौथी कक्षा का छात्र था बच्चा मृतक की पहचान राजू अंसारी के बेटे समीर अंसारी उर्फ समर अंसारी के रूप में की गई। बच्चे के कपड़े और चप्पल तालाब के पास ही झाड़ियों के बीच से मिले। समीर तेतुलमारी स्थित एक स्कूल में चौथी कक्षा का छात्र था। परिजनों के अनुसार, समीर सोमवार को स्कूल से लौटने के बाद खेलने के लिए घर से निकला था। सोशल मीडिया पर भी बच्चे की गुमशुदगी की खबर फैल गई समीर देर शाम तक जब वह वापस नहीं लौटा, तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। पूरे क्षेत्र में खोजबीन की गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई। देर रात तक खोज जारी रही। इस दौरान सोशल मीडिया पर भी बच्चे की गुमशुदगी की खबर तेजी से फैल गई। घटनास्थल पर जुट गई लोगों की भीड़ इधर, मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने हुजा तालाब में एक शव को पानी में उपलाते देखा। सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गए। इसके बाद शव की पहचान समीर अंसारी के रूप में होने के बाद पूरे इलाके में मातम छा गया। इधर, ईस्ट बसुरिया ओपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।