पंजाब के जालंधर में कमिश्नरेट पुलिस 5 अवैध हथियारों और 50 ग्राम हेरोइन के साथ गैंगस्टर फतेह ज्ञानी और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब सरकार द्वारा अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत ये कार्रवाई की गई थी। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर (IPS) के निर्देश पर सीआईए स्टाफ जालंधर की टीम ने कुख्यात ‘फतह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी इन्वेस्टिगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने कहा- यह कार्रवाई बीते दिनों दर्ज की गई एक एफआईआर के आधार पर की गई है। एफआईआर थाना डिवीजन नंबर 2 में दर्ज की गई थी। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान करणप्रीत सिंह उर्फ़ ज्ञानी उर्फ़ फतह निवासी बैंक एनक्लेव, खुरला किंगरा और अमन उर्फ अमना निवासी बाबा काहन दास नगर, बस्ती बावा खेल के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं। दो दिन चली पूछताछ, हथियार और हेरोइन बरामद मिली जानकारी के अनुसार सीआईए स्टाफ सिटी के इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंजोब को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपियों को पटेल चौक के पास मूवमेंट देखी गई है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया और उनसे हथियार बरामद किए गए। दो दिन चली पूछताछ के बाद आरोपियों से अब तक 4 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) और 8 जिंदा कारतूस, 1 अवैध पिस्तौल (.45 बोर) और 2 जिंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की। दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं 27 एफआईआर इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंजोब ने कहा- करणप्रीत उर्फ़ फतह पर 16 मामले, जबकि अमन उर्फ़ अमना पर 11 मामले NDPS, Arms Act और हत्या की कोशिश के तहत दर्ज हैं। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर गिरोह के बाकी सदस्यों और सप्लाई नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।