इंडिपेंडेंस कप…कोरबा के खिलाड़ियों ने जीते 29 मेडल:स्टेट लेवल कराटे कॉम्पिटिशन में शानदार प्रदर्शन, 9 गोल्ड, 9 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा

छत्तीसगढ़ राज्य कराटे फेडरेशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय इंडिपेंडेंस कप राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में लेबल अप एमएमए एकेडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। कोरबा जिले के खिलाड़ियों ने कुल 29 मेडल अपने नाम किया। जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि यह प्रतियोगिता 26 और 27 जुलाई को स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम, कोटा, रायपुर में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी 8 से 10 अगस्त तक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इन्होंने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल कोरबा जिले के पदक विजेता खिलाड़ियों में स्वर्ण पदक विजेता अक्षत सिंह, आर्या सेठी, पवन पांडेय, जैस्मिन कुर्रे, मिया अल्फाट, आयुष उरांव, धीरज बरेठ, अनीश खरे और अमन टोप्पो शामिल हैं। रजत पदक विजेताओं में गुंजन देवगन, अमृत नारायण पांडेय, पारस बंजारे, एकदा महन्त, स्वाति ओगरे, नेवान आर. पिले, प्रतीक अग्रवाल, आशुतोष पाठक और प्रतीक सक्सेना हैं। ये हैं कांस्य पदक जीतने वाले कांस्य पदक विजेताओं में अक्षत साहू, लोमश प्रसाद सिन्हा, कल्या श्रीवास, महेव एक्का, आर्यन विक्टर सिंह, रुचि राहंगडाले, संपदा सक्सेना, दीपक रोहदास, समीर कवर, रागिनी निर्मलकर, लखन साहू और एंजेल यादव शामिल हैं। काटा कैटेगरी में प्रतीक सक्सेना ने रजत पदक जीता। स्टेट के 300 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया था हिस्सा एसोसिएशन के अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों से लगभग 300 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। कोरबा जिले से 27 खिलाड़ियों ने प्रदर्शन कर मेडल प्राप्त किए। परिजनों ने खिलाड़ियों किया स्वागत कोरबा लौटने पर ट्रेन स्टेशन पर संगठन के पदाधिकारियों और खिलाड़ियों के परिजनों ने उनका स्वागत किया। 18 वर्षीय खिलाड़ी मीना सिंह की मां ने बताया कि इस खेल से उनकी बेटी का आत्मविश्वास दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजकल महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं को देखते हुए यह खेल बेहतर है और उनकी बेटी अब अपनी आत्मरक्षा कर सकती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *