धनबाद डीसी ने सरकारी अस्पताल में कराया इलाज:बाएं हाथ की उंगली में थी चोट, कहा- सरकारी अस्पतालों पर भरोसा बढ़ाना जरूरी

धनबाद डीसी आदित्य रंजन मंगलवार को सदर अस्पताल पहुंचे। उनके बाएं हाथ की एक उंगली में हल्की चोट थी। इलाज के लिए उन्होंने निजी अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल को प्राथमिकता दी। उन्होंने सदर अस्पताल में ही प्राथमिक उपचार करवाया। उपचार के दौरान अस्पताल के डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने पूरी तत्परता से इलाज किया। डीसी ने पूरी प्रक्रिया को सामान्य मरीज की तरह पूरा किया। इलाज के बाद वे अस्पताल से लौट गए। इस बीच मीडिया से बातचीत में डीसी ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में इलाज की सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद हैं। उन्हें यहां संतोषजनक इलाज मिला। उन्होंने कहा कि अगर हम जैसे लोग सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं तो इससे आम जनता का भरोसा भी बढ़ेगा। डीसी ने यह भी बताया कि सरकारी डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इन संस्थानों पर विश्वास रखें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लेना चाहिए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *