छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बाबा बैजनाथ धाम कांवरिया सेवा समिति की ओर से सावन महीने में झारखंड के बाबा बैजनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों के लिए फ्री भोजन और ठहरने की व्यवस्था की है। यह व्यवस्था पंडित दीनदयाल उपाध्याय मांगलिक भवन में की गई है। मंगलवार को बाबा बैजनाथ धाम जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पत्नी संग वहां पहुंचे। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सीमा पर कन्हार नदी के तट पर स्थित रामानुजगंज में सेवा, श्रद्धा, समर्पण भाव से नगर वासियों की ओर से कावड़ यात्रियों की सेवा की जा रही है। जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है। कांवड़ यात्रियों को मिल रही राहत मिल उन्होंने कहा कि दूर-दराज गांव और शहर से लोग 200 से 700 किलोमीटर दूरी तय करके रामानुजगंज तक पहुंचते है। यहां पर जिस प्रकार से एक साथ 300 से अधिक लोगों के लिए भोजन और रुकने की प्रतिदिन व्यवस्था की जा रही है। इससे कांवड़ यात्रियों को बहुत राहत मिल रही है और उनके आगे की रास्ता आसान हो रहा है। उत्साह के साथ कांवड़ यात्री रुक रहे बाबा बैजनाथ धाम कांवड़ सेवा समिति के प्रमुख और नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि नगर वासियों के सहयोग से यहां यह व्यवस्था संचालित हो रही है। हम सब का सौभाग्य है की कावड़ यात्रियों की सेवा का मौका हमें मिल रहा है और उत्साह के साथ कांवड़ यात्री यहां रुक रहे हैं।