फोर्टिफाइड चावल का अवैध भंडारण, FIR के आदेश:अंबिकापुर के बड़े कारोबारी अरुण ट्रेडर्स के यहां 15 दिन पहले पकड़ा गया था अवैध चावल

अंबिकापुर के खरसिया चौक स्थित अरूण ट्रेडर्स में फोर्टिफाइड चावल के अवैध भंडारण के मामले में कलेक्टर कोर्ट ने कड़ी कार्रवाई की है। न्यायालय ने आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के तहत दुकान संचालक अरूण कुमार अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिया है। अरूण ट्रेडर्स में इसके पहले भी फोर्टिफाइड चावल की खेप पकड़ी जा चुकी है। इसके अलावा सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चना और खाद्यान खपाने की शिकायतें भी सामने आ चुकी हैं। जानकारी के मुताबिक, 14 जुलाई 2025 को अंबिकापुर एसडीएम फागेश सिन्हा को सूचना मिली कि खरसिया नाका स्थित अरूण ट्रेडर्स में फोर्टिफाइड चावल लेकर एक ट्रक पहुंचा है। एसडीएम के निर्देश पर अंबिकापुर खाद्य विभाग की टीम ने अरूण ट्रेडर्स में छापा मारा। निरीक्षण के दौरान अरूण ट्रेडर्स के सामने खड़े ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी 0189 में 220 बोरा चावल (लगभग 110 क्विंटल) लोड पाया गया। खुले बाजार में फोर्टिफाइड चावल का कारोबार प्रतिबंधित खाद्य अधिकारी अंबिकापुर की तरफ से पेश प्रतिवेदन में स्पष्ट किया गया कि, ट्रक में लोड चावल फोर्टिफाइड चावल था, जो सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत वितरित किया जाता है। इस चावल का खुले बाजार में क्रय-विक्रय करना छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली आदेश 2016 की कंडिका 5(29) का उल्लंघन है, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दंडनीय है। प्रकरण में अरुण कुमार अग्रवाल ने न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर बताया कि, वह ग्रामीणों से चावल खरीदकर अपनी राइस मिल ले जाने की तैयारी कर रहा था। उसे यह जानकारी नहीं थी कि उसमें फोर्टिफाइड चावल की मिलावट है। कलेक्टर न्यायालय ने उसके कथन को असंगत और असंतोषजनक माना। संचालक के खिलाफ दर्ज होगी FIR कलेक्टर न्यायालय ने अरुण ट्रेडर्स के संग्रहित चावल को पीडीएस के तहत संभावित रूप से उपयोग योग्य पाते हुए मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। साथ ही ट्रक और जब्त चावल को फिलहाल अरुण अग्रवाल की सुपुर्दगी में रखने का निर्देश भी दिया गया है। खाद्य अधिकारी को यह भी निर्देशित किया गया है कि FIR दर्ज कर कार्रवाई की जानकारी 7 दिवस के भीतर न्यायालय को प्रस्तुत करें। छह माह पहले भी की गई थी कार्रवाई अरूण ट्रेडर्स के सामने से जब्त किए गए 110 क्विंटल फोर्टिफाइड चावल की कीमत 4.50 लाख रुपए से अधिक बताई गई है। 6 महीने पहले भी अरुण अग्रवाल के अरूण ट्रेडिंग के सामने एक मिनी ट्रक से फोर्टिफाइड चावल पकड़ा गया था। प्रशासनिक अमला अवैध धान उतारे जाने की सूचना पर अरूण ट्रेडिंग पहुंचा था, जहां उसे मिनी ट्रक में फोर्टिफाइड चावल की खेप मिली थी। इससे एक सप्ताह पूर्व प्रशासनिक अमल ने तीन दुकानों से 13 लाख रुपए से अधिक का फोर्टिफाइड चावल जब्त किया था।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *