बिलासपुर में सड़क-नाली, बिजली-पानी जैसी समस्याओं से घिरे विधायक:जन-चौपाल में लोगों ने गिनाई समस्याएं, अमर अग्रवाल ने कहा- विकास में बने सहभागी

बिलासपुर में भाजपा ने नगर निगम के समन्वय से जन चौपाल शुरू किया है। सोमवार को नगर विधायक अमर अग्रवाल कई वार्डों में पहुंचे और जनसंवाद कर लोगों से समन्वय स्थापित किया। लेकिन, इस दौरान उन्हें लोगों ने सड़क, नाली, बिजली, पानी और बारिश में जलभराव जैसी समस्याओं को लेकर घेर लिया। हालांकि, उन्होंने समस्याओं को सुनने के बाद उसे दूर करने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही लोगों को जागरूकता का पाठ पढ़ाते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारी बताई। दरअसल, भाजपा ने अलग-अलग वार्डों में जन चौपाल लगाकर विधायकों को क्षेत्र में जाकर केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनने का फरमान जारी किया है। इस आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी क्षेत्रीय समस्याओं को सुनना और त्वरित समाधान की दिशा में कार्य करना रहा। लोगों ने गिनाई समस्याएं, कहा- शहर की सड़कें जर्जर जन चौपाल की शुरुआत सुबह 11 बजे हुई, जिसमें विधायक अमर अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान लोगों ने बारिश में जलभराव से लेकर बिजली, सड़क, नाली और पानी जैसी मूलभूत समस्याएं बताई। साथ ही कहा कि सड़कों की बदहाली ऐसी है कि लगातार हादसे हो रहे हैं। नाले नालियों का चौड़ीकरण कराने, जर्जर रोड नालों के मरम्मत कराने, ओमनगर के गीतांजलि इन्क्लेव के विद्युत कनेक्शन को दुरुस्त कराकर ओपन नाली को ढकवाने और जुलाई में जलसंकट को लेकर अपनी बात रखी। इन मोहल्लों में हुआ आयोजन जनचौपाल की शुरुआत सुबह 11 बजे विकास नगर से हुई, जिसके बाद नेहरू नगर, विष्णु नगर, तिलक नगर, कस्तूरबा नगर, अयोध्या नगर, गुरुघासीदास नगर और तालापारा सहित कई अन्य वार्डों में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर चौपाल में स्थानीय नागरिकों ने जल निकासी, सड़क निर्माण, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था और पेयजल जैसी बुनियादी समस्याएं खुलकर रखीं। इस दौरान विधायक अमर अग्रवाल ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के तत्काल समाधान के लिए निर्देश दिए। कार्यक्रम में महापौर पूजा विधानी, नगर निगम सभापति विनोद सोनी, अपर आयुक्त खजांची कुमार सहित भाजपा के पार्षद, वार्ड कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *