वर्ल्ड अपडेट्स:गाजा में 2 साल में 60 हजार से ज्यादा मौतें, 20 हजार बच्चे कुपोषित; UN एजेंसी बोली- अकाल से भी बुरी स्थिति

गाजा में अब तक मरने वाले फलस्तीनियों का आंकड़ा मंगलवार को 60 हजार पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये आंकड़ा अक्टूबर 2023 से लेकर अब तक का है। अल जजीरा के मुताबिक आज भी इजराइल गाजा में हमले जारी रखे हैं जिसमें 62 फलस्तीनियों की मौत हुई, जिसमें 19 मौतें खाना लेने के दौरान हुई। वहीं, UN की इंटीग्रेटेड फूड सिक्योरिटी फेज क्लासिफिकेशन (आईपीसी) की एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि गाजा में अकाल से भी बुरी स्थिति है। रिपोर्ट में पुष्टि की गई है कि अप्रैल से जुलाई तक 20 हजार से अधिक बच्चों को कुपोषण के लिए इलाज के लिए भर्ती किया गया है, जिनमें से 3,000 से अधिक गंभीर रूप से कुपोषित हैं। गाजा पट्टी के अधिकांश हिस्सों में भोजन की खपत के लिए अकाल की सीमा पार हो चुकी है, और गाजा शहर में बच्चे कुपोषण का शिकार है। युद्ध की शुरुआत से अब तक कुपोषण के कारण 147 लोगों की मौत हुआ, जिनमें 88 बच्चे शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… रूसी राष्ट्रपति और इजराइली PM की फोन पर बातचीत हुई, सीरिया​​​​-ईरान पर चर्चा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से फोन पर बात की। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन ने बातचीत में सीरिया की एकता, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के साथ जातीय और धार्मिक समूहों के अधिकारों का सम्मान करने और आंतरिक स्थिरता को मजबूत करने पर जोर दिया। इसके अलावा पुतिन ने इजराइल को ईरान के साथ परमाणु मुद्दे पर बातचीत के जरिए समाधान खोजने की बात कही। पुतिन ने कहा कि हाल के ईरान-इजराइल तनाव के बीच, रूस इस मुद्दे का कूटनीतिक हल निकालने में हर संभव मदद के लिए तैयार है।​​​​​​​ सीरिया में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, असद सरकार हटने के बाद पहली बार नई सरकार के साथ बातचीत भारतीय विदेश मंत्रालय के पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका विभाग के निदेशक सुरेश कुमार ने दमिश्क में सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल-शैबानी से मुलाकात की। ये मुलाकात 2024 में सीरिया के पूर्व शासक बशर अल-असद को सत्ता से हटाने के बाद नई सरकार के साथ पहली बार हुई है। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस बैठक में दोनों देशों के हितों से जुड़े मुद्दों और आपसी संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा हुई। हालांकि भारत की ओर से इस बैठक पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक भारत ने नई सीरियाई सरकार के साथ संबंध शुरू करने के लिए यह कदम उठाया। बैठक में सुरेश कुमार ने सीरिया के स्वास्थ्य मंत्री मुसब अल-अली से भी मुलाकात की। दोनों पक्षों ने दवा उद्योग और चिकित्सा प्रशिक्षण में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। सीरिया के लिए छात्रवृत्ति और सरकारी कर्मचारियों के लिए विशेष इंजीनियरिंग सहयोग कार्यक्रम पर भी बात हुई। स्वास्थ्य मंत्री अल-अली ने कहा कि सीरिया भारत के साथ दवा उद्योग और स्वास्थ्य तकनीक में मजबूत साझेदारी चाहता है। वहीं, कुमार ने कहा कि भारत सीरियाई कर्मियों के लिए विशेष प्रशिक्षण, डॉक्टरों की ट्रेनिंग और दवा निर्यात में सहयोग बढ़ाएगा। यह मुलाकात दोनों देशों के बीच नए रिश्तों की शुरुआत का संकेत है। यूक्रेन के जेल पर रूसी हवाई हमला, 17 कैदियों की मौत, 80 से ज्यादा घायल यूक्रेन के एक जेल पर मंगलवार को रूस के हवाई हमले में 17 कैदियों की मौत हो गई और 80 से ज्यादा लोग घायल हो गए। सोमवार देर रात हुए इस हमले में रूस ने बिलेनकिव्स्का जेल पर चार गाइडेड हवाई बम गिराए। हमले में जेल का डाइनिंग हॉल पूरी तरह तबाह हो गया, और प्रशासनिक व क्वारंटीन इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। हालांकि, जेल की बाहरी दीवारें बरकरार रहीं और कोई कैदी भागने में कामयाब नहीं हुआ। यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार, रूस ने दो इस्कंदर-एम बैलिस्टिक मिसाइलों और 37 शाहेद-प्रकार के ड्रोन के साथ हमला किया। जिनमें यूक्रेन की वायु रक्षा ने 32 शाहेद ड्रोन को मार गिराया। रुसी मिसाइलों ने कई शहरों पर हमला किया, जिससे एक तीन मंजिला इमारत नष्ट हो गई और दो अस्पताल के चिकित्सा सुविधाओं को नुकसान पहुंचा। इसमें दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए, जिनमें एक गर्भवती महिला भी शामिल है, जिसकी हालत अब गंभीर है। रोमानिया में 14 लोगों को ले जा रही नाव पलटी, एक बच्चे समेत 4 लोगों की मौत रोमानिया के डेन्यूब डेल्टा में सोमवार को एक नाव हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक बच्चा भी शामिल है। यह हादसा ब्लेक सी के तुलसी काउंटी के सुलिना क्षेत्र में हुआ, जहां 14 लोग नाव पर सवार थे। रोमानियाई नौसेना प्राधिकरण के अनुसार, तेज हवाओं और 2 मीटर ऊंची लहरों के कारण नाव पलट गई। आपातकालीन स्थिति निरीक्षक के अनुसार, 10 लोग बच गए हैं, जिनमें से 6 ने लाइफ जैकेट पहन रखी थी और वे खुद किनारे तक पहुंच गए। ट्रम्प प्रशासन ने सरकारी कर्मचारियों को ऑफिस में धार्मिक आजादी दी, प्रार्थना करने और डेस्क पर धार्मिक वस्तुएं रखने की इजाजत होगी ट्रम्प प्रशासन ने सोमवार को एक नया नियम जारी किया है, जिसके तहत सरकारी कर्मचारी अपने कार्यस्थल पर अपनी धार्मिक मान्यताओं को बढ़ावा दे सकते हैं, धार्मिक वस्तुएं प्रदर्शित कर सकते हैं और व्यक्तिगत या समूह में प्रार्थना कर सकते हैं। यह निर्देश ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट (ओपीएम) के निदेशक स्कॉट कूपर ने एक नोटिस जारी कर दिया। इसके अनुसार, कर्मचारी सहकर्मियों से अपनी धार्मिक मान्यताओं पर विनम्रता से बात कर सकते हैं, लेकिन अगर कोई मना करे तो बात रोकनी होगी। कर्मचारी अपने डेस्क पर धार्मिक वस्तुएं रख सकते हैं, सहकर्मियों को धार्मिक आयोजनों में बुला सकते हैं और काम के समय के बाहर कार्यालय में प्रार्थना कर सकते हैं। ओपीएम ने सरकारी दफ्तरों से कहा है कि वे अपनी नीतियों को जांचें और धार्मिक आजादी का ध्यान रखें। अमेरिकी कानून पहले से ही धर्म के आधार पर भेदभाव रोकता है और धार्मिक प्रथाओं के लिए व्यवस्था करने को कहता है। कूपर ने कहा कि यह कदम सरकारी कार्यस्थल को सभी धर्मों के लिए स्वागत योग्य बनाएगा। ट्रम्प प्रशासन ने पहले भी धर्म से जुड़े कदम उठाए हैं, जैसे मई में रिलीजियस लिबर्टी कमीशन बनाना और फरवरी में ईसाई-विरोधी भेदभाव रोकने के लिए टास्क फोर्स शुरू करना। ट्रम्प ने एक प्रार्थना सभा में कहा था- हम अपने देश में धर्म को वापस ला रहे हैं। ताइवान के राष्ट्रपति ने 4 देशों की यात्राएं टाली, दावा- चीन के दबाव में ट्रम्प ने इजाजत नहीं दी ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग-ते ने अपनी एक विदेशी यात्रा को फिलहाल टालने का फैसला किया है। यह यात्रा काफी संवेदनशील माना जा रही थी लेकिन ऐसा दावा किया जा रहा है कि चीन के दबाव में ट्रम्प ने ताइवान के राष्ट्रपति को कई अमेरिकी देशों की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी। फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक ताइवान के राष्ट्रपति अगस्त में ग्वाटेमाला, पराग्वे और बेलीज की यात्रा करने वाले थे। ये तीनों देश ताइवान को मान्यता देते हैं। ताइवान ने इस यात्रा से जुड़ी डिटेल ट्रम्प प्रशासन को भेजी थी। इसमें उनकी योजना अमेरिका में रूकने की भी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प चीन के साथ ट्रेड डील को लेकर बातचीत कर रहे हैं। ऐसे में अगर ताइवान का कोई टॉप नेता अमेरिका की यात्रा करता तो इससे चीन नाराज हो सकता था। चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है, जबकि ताइवान इस दावे को खारिज करता है। ताइवान राष्ट्रपति की इस यात्रा की कभी पुष्टि नहीं हुई लेकिन सूत्रों के मुताबिक इस पर अमेरिका, ताइवान और इससे जुड़े देशों के बीच चर्चाएं जरूर हुई थीं। व्हाइट हाउस, चीन और न ही ताइवान से जुड़े अधिकारियों ने अब तक इस पर कोई टिप्पणी की है। मामले की सीधी जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि यात्रा पूरी तरह से रद्द नहीं हुई है, बल्कि इसके लिए अब तैयारियां साल के आखिर में की जाएंगी। अमेरिका के मैनहटन में ऑफिस बिल्डिंग के बाहर गोलीबारी, पुलिस अफसर समेत 5 की मौत अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर के मिडटाउन मैनहटन में सोमवार शाम एक ऑफिस बिल्डिंग में हुई गोलीबारी की घटना में कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक ऑफ-ड्यूटी न्यूयॉर्क पुलिस अधिकारी भी शामिल है। हमले के मुख्य संदिग्ध की पहचान नेवादा के शेन तमुरा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से लास वेगास का कन्सील्ड कैरी परमिट भी बरामद हुआ है। शूटिंग शाम 6:30 बजे पार्क एवेन्यू की एक हाई-प्रोफाइल बिल्डिंग में हुई, जिसमें अमेरिका की बड़ी फाइनेंशियल कंपनियों और NFL के ऑफिस स्थित हैं। दूसरी मंजिल पर एक प्रेजेंटेशन देख रहीं जेसिका चेन ने ABC न्यूज़ को बताया कि उन्होंने पहली मंजिल से लगातार कई गोलियों की आवाजें सुनीं। वहां मौजूद लोगों ने कॉनफ्रेंस रूम की टेबलों से दरवाजा ब्लॉक किया और जान बचाने की कोशिश की। न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स ने बताया कि कई लोग घायल हुए हैं और पुलिस अभी भी बिल्डिंग में फ्लोर-दर-फ्लोर तलाशी अभियान चला रही है। उन्होंने लोगों से कहा कि वे बिल्डिंग में ही रहें और पुलिस का सहयोग करें। ऑस्ट्रेलिया के मैक्वेरी द्वीप पर 6.7 तीव्रता का भूकंप; 10 किमी की गहराई में केंद्र था ऑस्ट्रेलिया के मैक्वेरी द्वीप क्षेत्र में मंगलवार सुबह 6.7 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. तीन दिन पहले, 26 जुलाई को भी 6.2 तीव्रता का भूकंप इसी क्षेत्र में आया था, जिसकी गहराई भी 10 किमी थी। मैक्वेरी द्वीप क्षेत्र पैसिफिक और ऑस्ट्रेलियन प्लेट्स की लाइन ऑफ कॉन्टैक्ट पर बसा है। इस वजह से यहां पर सतही भूकंप ज्यादा आते हैं। इनसे धरती की सतह पर ज्यादा कंपन और क्षति होती है। पिछले 100 सालों में मैक्वेरी रिज पर आए बड़े भूकंप ने दो गंभीर सिस्मिक गैप उजागर किए हैं। एक गैप सीधे मैक्वेरी द्वीप के नीचे है। वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर इस गैप को भरने वाला कोई 7 या उससे अधिक तीव्रता का भूकंप आता है, तो बड़े पैमाने पर भूस्खलन, बिजली और पानी की आपूर्ति ठप को भारी नुकसान हो सकता है। अमेरिका के नेवादा में कसीनो के बाहर गोलीबारी; 2 की मौत, 4 घायल अमेरिका के नेवादा में सोमवार को एक कसीनो के बाहर हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार घायल हो गए। न्यूयॉर्क पोस्ट ने बताया कि घटना सुबह करीब 7:25 बजे (स्थानीय समयानुसार) रेनो शहर में ग्रैंड सिएरा रिजॉर्ट के वैले पार्किंग इलाके के पास हुई। पुलिस ने हमलावार को हिरासत में ले लिया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *