प्रयोगशाला परिचालक भर्ती परीक्षा के व्यापमं ने जारी कर दिए है। एग्जाम तीन अगस्त को होना है। एग्जाम सेंटर में एंट्री के वही नियम लागू होंगे जो आबकारी आरक्षक परीक्षा में थे। इसके अलावा 13 जुलाई को PWD में सब इंजीनियर के पद के लिए हुई भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर भी जारी कर दिए गए हैं। पिछले दिनों एग्जाम सेंटर में हुआ था विवाद पिछले एग्जाम में कई सेंटर्स में नियमों को लेकर विवाद उपजा था। कई कैंडिडेट्स को एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी गई थी। ऐसे में नियमों बिल्कुल स्पष्ट करने की मांग कैंडिडेट्स ने की थी। दरअसल, कपड़ों के रंग को लेकर व्यापमं ने केवल इतना ही निर्देश दिए है कि लाइट कलर के आधी बांह वाली शर्ट या टी-शर्ट होनी चाहिए। कलर कोड नहीं होने के कारण असमंजस की स्थिति कोई कलर कोड मेंशन नहीं किया गया है। ऐसे में कैंडिडेट्स के कंफ्यूजन हैं। चेकर्स भी अपने एंड पर क्लियर नहीं हैं। नए नियम जारी होने के बाद से अब तो एग्जाम हो चुके हैं। पहला एग्जाम 20 जुलाई को जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियर पद के लिए हुआ था, दूसरी 27 जुलाई को आबकारी भर्ती परीक्षा ली गई थी। दोनों ही पेपर्स में नियमों की अस्पष्टता के चलते कैंडिडेट परेशान हुए। ये पांच बातें ध्यान में रखकर एग्जाम सेंटर पहुंचे 1. कैंडिडेट परीक्षा शुरू होने के कम से कम 2 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में पहुंचे।
2. पेपर की टाइमिंग ग्यारह बजे से हैं, लेकिन गेट 10:30 बजे ही बंद हाे जाएगा।
3. हल्के रंग यानी लाइट कलर के हाफ स्लीव्स वाली शर्ट या टी-शर्ट पहनकर जाएंग।
4. कानों में झुमके, हाथों में घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी ये कुछ भी साथ न रखें।
5. परीक्षा शुरू होने के पहले आधे घंटे में और परीक्षा समाप्ति के आखिरी आधे घंटे में परीक्षा केन्द्र से बाहर जाना वर्जित है। 430 पदों पर होनी है भर्ती उच्च शिक्षा विभाग के तहत 430 पदों पर प्रयोगशाला परिचालक भर्ती परीक्षा होनी है। इसके लिए साल 2023 में वैकेंसी निकली थी। तब तकरीबन साढ़े चार लाख लोगों ने एप्लिकेशन डाला था। कुछ महीने पहले विभाग ने आवेदन करने वालों की लिस्ट जारी की थी। व्यापमं से परीक्षा होने वाली है, ये जानकारी देते हुए विभाग ने सभी से फिर से आवेदन भरने को कहा था। जिन्होंने फिर से आवेदन डाला उनके एडमिट कार्ड जारी किए गए है। 3 अगस्त दोपहर 3 बजे तक दर्ज कर सकेंगे दावा-आपत्ति PWD में सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किए मॉडल आंसर को लेकर उम्मीदवार व्यापमं के पोर्टल पर अपने प्रोफाइल में लॉगिन कर, 3 अगस्त 2025, दोपहर 3:00 बजे तक सप्रमाण दावा-आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।डाक या व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत आपत्तियां मान्य नहीं होंगी। विशेषज्ञों का निर्णय अंतिम होगा प्रत्येक प्रश्न पर आपत्ति के लिए ₹50 शुल्क का भुगतान अनिवार्य है। बिना शुल्क के दर्ज आपत्ति प्रक्रिया अधूरी मानी जाएगी।। व्यापमं ने स्पष्ट किया है कि सभी प्राप्त आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी, और उनका निर्णय अंतिम और सर्वमान्य होगा।