भास्कर अपडेट्स:AAP ने आतिशी को गोवा यूनिट का प्रभारी बनाया, दिल्ली की पूर्व CM ने पंकज गुप्ता की जगह ली

आम आदमी पार्टी (AAP) ने शुक्रवार को दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को पार्टी की गोवा यूनिट का प्रभारी नियुक्त किया। आतिशी दिल्ली में पार्टी की ओर से विपक्ष की नेता भी हैं। आतिशी ने पंकज गुप्ता की जगह ली है, जो अभी बीमार हैं। AAP ने बताया कि आतिशी, 2027 के विधानसभा चुनावों से पहले गोवा में संगठनात्मक मामलों की देखरेख और AAP को मजबूत करेंगी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने एक बयान में कहा, ‘हम आतिशी को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं देते हैं।’ AAP ने 2017 के विधानसभा चुनावों के दौरान गोवा में अपनी चुनावी शुरुआत की और 2022 के चुनावों में दो सीटें- वेलिम और बेनौलिम पर जीत हासिल कीं। आज की अन्य बड़ी खबरें… पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने अपराजिता विधेयक ममता सरकार को वापस भेजा पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राज्य सरकार द्वारा पास किए गए “अपराजिता विधेयक” को वापस भेज दिया है। यह विधेयक महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों की सजा को कड़ा करने के लिए बनाया गया था। राजभवन के सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने इस बिल पर गंभीर आपत्ति जताई है। केंद्र का कहना है कि यह बिल भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं में बदलाव करता है और दुष्कर्म जैसे अपराधों में बहुत सख्त और असंगत सजा का प्रस्ताव देता है। हालांकि, पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि उसे अभी तक राज्यपाल या केंद्र से इस बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। जम्मू-कश्मीर में LOC के पास लैंड माइन ब्लास्ट, एक अग्निवीर शहीद; 3 जवान घायल जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को LOC के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य घायल हुए हैं। घटना उस समय हुई जब सेना की टुकड़ी गश्त पर थी। शहीद जवान की पहचान जाट रेजिमेंट के अग्निवीर के रूप में हुई है। हादसे में एक जूनियर कमिशंड अफसर (JCO) और दो जवान घायल हुए हैं। सभी घायल सैनिकों को तुरंत एयरलिफ्ट कर उधमपुर स्थित आर्मी बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। पूरी खबर पढ़ें… देश के पहले हाइड्रोजन से चलने वाले रेलवे कोच का सफल परीक्षण, रेल मंत्री ने ऐलान किया रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को ऐलान किया कि भारतीय रेलवे ने चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में देश के पहले हाइड्रोजन से चलने वाले रेल कोच का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। मंत्री के सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, देश 1200 हॉर्सपावर की हाइड्रोजन ट्रेन पर काम कर रहा है, जो भारत को हाइड्रोजन चालित ट्रेन तकनीक में अग्रणी देशों में शामिल करने में मदद करेगा। उमा कांजीलाल इग्नू की पहली महिला वाइस चांसलर नियुक्त, अभी एक्टिंग वीसी के रूप में काम कर रही हैं उमा कांजीलाल को इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) का कुलपति नियुक्त किया गया है। वे इग्नू की पहली महिला कुलपति होंगी। इग्नू की स्थापना के चार दशक बाद किसी महिला को इस पर पर नियुक्ति दी गई है। वे अभी यूनिवर्सिटी की एक्टिंग कुलपति के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले वे यूनिवर्सिटी की प्रो वाइस चांसलर (मार्च 2021-जुलाई 2024) के रूप में कार्य कर चुकी हैं।शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी। 2003 से लाइब्रेरी एवं सूचना विज्ञान की प्रोफेसर, कांजीलाल को ई-लर्निंग, लाइब्रेरी में आईसीटी, डिजिटल लाइब्रेरी और मल्टीमीडिया कोर्स बनाने में उनकी विशेषज्ञता के लिए राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। वे वर्तमान में शिक्षा मंत्रालय की प्रमुख डिजिटल शिक्षा इनिशिएटिव स्वयं और स्वयंप्रभा की राष्ट्रीय समन्वयक हैं। चुनाव आयोग ने उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए राज्यसभा महासचिव को रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया भारतीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद के चुनाव 2025 के लिए राज्यसभा महासचिव पीसी मोदी को रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) नियुक्त करने की घोषणा की।आयोग ने उपराष्ट्रपति चुनाव, 2025 के दौरान राज्यसभा सचिवालय की संयुक्त सचिव गरिमा जैन और राज्यसभा सचिवालय के निदेशक विजय कुमार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है। फिल्म उदयपुर फाइल्स, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट से कहा-फिल्म रिलीज से जुड़ी याचिकाएं सुनें सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दिल्ली हाई कोर्ट को निर्देश दिया कि वह “उदयपुर फाइल्स – कन्हैया लाल टेलर मर्डर” फिल्म की रिलीज के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 28 जुलाई को सुनवाई करे। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने वाले हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ फिल्म निर्माताओं की अपील निरर्थक है क्योंकि उन्होंने केंद्र के 21 जुलाई के आदेश को स्वीकार कर लिया है, जिसमें फिल्म के दृश्यों में छह कट और डिस्क्लेमर में संशोधन के साथ फिल्म की रिलीज को मंजूरी दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को समन पर रोक का अंतरिम आदेश बरकरार रखा, सावरकर पर टिप्पणी का है मामला सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्ज आपराधिक मामले में सुनवाई पर लगी रोक को शुक्रवार को आगे बढ़ा दिया। मामला 2022 में विनायक दामोदर सावरकर पर की गई टिप्पणी से जुड़ा है। जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह की पीठ ने मामले में स्थगन की मांग को स्वीकार करते हुए सुनवाई चार सप्ताह के लिए टाल दी। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता गरिमा प्रसाद ने अदालत को बताया कि राज्य ने राहुल गांधी की याचिका का जवाब दाखिल कर दिया है। 2011 सौम्या रेप केस- फरार दोषी पकड़ा गया, आजीवन कारावास की सजा मिली थी 2011 के सौम्या बलात्कार-हत्या मामले में दोषी गोविंदाचामी जेल से फरार हो गया। गोविंदाचामी केरल की कन्नूर सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था। हालांकि शुक्रवार दोपहर तक उसे अरेस्ट कर लिया गया। महाराष्ट्र के पूर्व विधायक की प्रॉपर्टी नीलाम करने के आदेश, 512 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी का मामला स्पेशल एंटी मनी लॉन्ड्रिंग कोर्ट ने महाराष्ट्र के एक पूर्व विधायक विवेकानंद शंकर पाटिल से जुड़ी संपत्तियों की नीलामी का आदेश दिया। मामला रायगढ़ जिले के पनवेल में सहकारी बैंक के खातादारों को भुगतान से जुड़ा है। विधायक पर कर्नाला नगरी सहकारी बैंक में 512 करोड़ रुपए से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप है। मामले में जांच एजेंसियों ने पूर्व विधायक की खेल अकादमी और एक जमीन जब्त की है। मुख्य आरोपी पाटिल पनवेल से पीपुल एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया के विधायक तीन बार उरण एक बार विधायक रहे हैं। 2020 के बेंगलुरु दंगे मामले में तीन दोषियों को 7 साल की सजा बेंगलुरु में 2020 में हुए दंगों के मामले में NIA की विशेष अदालत ने तीन आरोपियों को 7-7 साल की सजा सुनाई है। सजा पाने वालों में सैयद इकबालुद्दीन (44), सैयद आसिफ (46) और मोहम्मद आतिफ शामिल हैं। कोर्ट ने तीनों पर ₹20,000 का जुर्माना भी लगाया है। यह दंगे 11 अगस्त 2020 को कांग्रेस विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के भतीजे की एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद भड़के थे। करीब 3,000 लोगों की भीड़ ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस थानों, विधायक मूर्ति और उनकी बहन जयंती के घर में आग लगा दी थी। हिंसा में 3 लोगों की मौत हो गई थी, 90 गाड़ियां जलाई गईं और 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे, जिनमें 70 पुलिसकर्मी भी थे। NIA की जांच में सामने आया कि तीनों दोषी प्रतिबंधित संगठन PFI की राजनीतिक शाखा SDPI से जुड़े हैं। उन्होंने पेट्रोल डालकर गाड़ियों को जलाया और भीड़ को उकसाया। उन्होंने जानबूझकर दहशत फैलाने और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *